पीएम स्वनिधि योजना में इंदौर को पीछे छोड़ शहर आया प्रदेश भर में अव्वल - वीसी में नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त ने की सराहना

The city came first in the state, leaving Indore behind in PM Svanidhi Yojana
पीएम स्वनिधि योजना में इंदौर को पीछे छोड़ शहर आया प्रदेश भर में अव्वल - वीसी में नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त ने की सराहना
पीएम स्वनिधि योजना में इंदौर को पीछे छोड़ शहर आया प्रदेश भर में अव्वल - वीसी में नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त ने की सराहना

डिजिटल डेस्क जबलपुर। पीएम स्वनिधि योजना के क्रियान्वयन में जबलपुर को प्रदेश में पहला स्थान हासिल हुआ है। इंदौर-भोपाल जैसे बड़े शहरों को पीछे छोड़कर शहर ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है जिसे लेकर खुद नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त ने तारीफ की है। अब शहर को इस मामले में लगातार मेहनत करनी होगी, ताकि आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन किया जा सके। उपरोक्त जानकारी देते हुए नगर निगम आयुक्त संदीप जीआर ने बताया कि हमारे लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है कि हम प्रदेश में अव्वल हैं। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अब तक कुल 36969 आवेदन नगर निगम को प्रापत हुए थे जिनमें से 26 हजार से अधिक मामलों में बैंकों ने स्वीकृति प्रदान की है।  निगमायुक्त  संदीप जीआर के मार्गदर्शन में संचालित पीएम स्वनिधि योजना के क्रियान्वयन में सफलता मिलने पर  नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त  निकुंज श्रीवास्तव ने सराहना करते हुए आगे भी इसे जारी रखे जाने की अपेक्षा की है। निगमायुक्त श्री जीआर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि योजना के पात्र हितग्राहियों का चयन कर उन्हें लाभ दिलाने के साथ पूर्व के जो भी प्रकरण बैंकों में लंबित हैं उनका निराकरण कराएँ।
 

Created On :   10 July 2021 5:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story