- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- झमाझम बारिश से तरबतर हुआ शहर, दो...
झमाझम बारिश से तरबतर हुआ शहर, दो घंटे में 4 इंच बारिश से नाले उफान पर

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। सुबह से उमस व गर्मी से बेहाल हो रहे लोगों को दोपहर तीन बजे के बाद शहर में हुई झमाझम बारिश ने राहत दी। महज दो घंटे की मूसलाधार बारिश में 106 मिमी. बारिश दर्ज होने से शहर के अंदर व आसपास के नाले उफन गए। जिसके चलते दो से तीन घंटे कई मार्ग बंद रहे। शहर में झमाझम हुई बारिश के दौरान शाम को छिंदवाड़ा-सोनपुर मार्ग पर चौहरी नाला उफान पर रहा। छिंदवाड़ा से गुरैया को जोडऩे वाले मार्ग पर बोदरी नदी शाम को 5.30 बजे से लेकर 7 बजे तक उफान पर रही। इस दौरान लोगों सडक़ के दोनों और लोग फंसे रहे। इधर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर जिले में सोमवार को एक बार फिर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने एवं तेज बारिश की संभावना जताई है। जिले में सीजन की कुल बारिश 1059 मिमी. आंकी जाती है। जिसके मुकाबले एक जून से अब तक 123.8 मिमी औसत बारिश दर्ज हो चुकी है।
दो घंटे बंद रहा नागपुर मार्ग
छिंदवाड़ा-नागपुर मार्ग पर रामाकोना के समीप बने गहरानाला उफान पर आने के कारण शाम 6.15 बजे से रात 8.15 बजे तक मार्ग बंद रहा। इस दौरान सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। बीते पांच साल से गहरानाला पुल टूट जाने के कारण बारिश के दौरान अक्सर नेशनल हाइवे क्रमांक 547 को घंटों बंद रखना पड़ता है। इस साल भी बारिश में आवागमन प्रभावित रहेगा।
बोदरी नदी उफान पर, जेसीबी फंसी
छिंदवाड़ा से गुरैया को जोडऩे वाले मार्ग पर बोदरी नदी शाम को 5.30 बजे से लेकर 7 बजे तक उफान पर रही। तेज बहाव के चलते बोदरी नदी पर बने डायवर्जन रोड व पुल बह गया। इस दौरान जेसीबी भी फंस गई।
Created On :   26 Jun 2022 11:11 PM IST