कॉलेज जा रही छात्रा को स्कॉर्पियो ने रौंदा, मौके पर ही तोड़ा दम, हादसे के बाद दुकानों में घुसा वाहन

The college going student was thrashed by Scorpio, broke on the spot, the vehicle entered the shops after the accident
कॉलेज जा रही छात्रा को स्कॉर्पियो ने रौंदा, मौके पर ही तोड़ा दम, हादसे के बाद दुकानों में घुसा वाहन
कॉलेज जा रही छात्रा को स्कॉर्पियो ने रौंदा, मौके पर ही तोड़ा दम, हादसे के बाद दुकानों में घुसा वाहन


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। चौरई बाइपास पर सोमवार की सुबह एक सड़क हादसे में कॉलेज जा रही छात्रा की मौत हो गई। यह हादसा एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन के कारण हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार चौरई के करलई सांख निवासी लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष मूरत नायक की बेटी ममता नायक अपने स्कूटी वाहन से सुबह चौरई कॉलेज जा रही थी। इस दौरान चौरई बाइपास पर हसनपुर चौराहे के पास सिवनी की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन ने युवती को रौंद दिया। इस हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं हादसे के बाद अनियंत्रित स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक एमपी 28 बीडी 2584 सड़क के किनारे गड्ढे में बनी दुकानों में घुस गया। वाहन में कौन मौजूद था फिलहाल इस बात का पता नहीं चल सका है। हादसे के बाद स्कॉर्पियो वाहन सवार वाहन छोड़कर भाग गए हैं। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव बरामद कर उसका पोस्टमार्टम कराया है। मृतका का अंतिम संस्कार मंगलवार को कराया जाएगा।
चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
स्कॉर्पियो वाहन सिवनी की तरफ से छिंदवाड़ा आ रहा था। यह वाहन छिंदवाड़ा निवासी का है, लेकिन अब तक यह पता नहीं चल सका है कि वाहन को चला कौन रहा था। पुलिस ने इस घटना के बाद वाहन चालक के खिलाफ  धारा 304 ए आईपीसी के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

Created On :   1 Feb 2021 11:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story