लोकशिक्षण आयुक्त ने हाईकोर्ट में हाजिर होकर कहा- आदेश का पालन हो गया

The Commissioner of Public Education attended the High Court and said - the order has been complied with
लोकशिक्षण आयुक्त ने हाईकोर्ट में हाजिर होकर कहा- आदेश का पालन हो गया
लोकशिक्षण आयुक्त ने हाईकोर्ट में हाजिर होकर कहा- आदेश का पालन हो गया

डिजिटल डेस्क जबलपुर । लोकशिक्षण आयुक्त जयश्री कियावत और कटनी डीईओ बीबी दुबे ने बुधवार को हाईकोर्ट में हाजिर होकर कहा कि याचिकाकर्ता को अनुकम्पा नियुक्ति दिए जाने संबंधी आदेश का पालन कर दिया गया है। उन्होंने एकलपीठ से अनुरोध किया कि उन्हें अवमानना मामले में दोषी ठहराए जाने के आदेश को रिकॉल किया जाए। सुनवाई के बाद जस्टिस संजय द्विवेदी की एकलपीठ ने अवमानना मामले में दोषी ठहराए जाने के आदेश को रिकॉल करने पर निर्णय सुरक्षित कर लिया है।
ये है मामला
यह याचिका कटनी निवासी शिखा शर्मा की ओर से दायर की गई है। याचिका में कहा गया कि उनके पति स्व. अशोक शर्मा शिक्षा विभाग भोपाल में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। वर्ष 2014 में सेवा के दौरान उनका निधन हो गया। उन्होंने शिक्षा विभाग में अनुकम्पा नियुक्ति के लिए आवेदन दिया, लेकिन विभाग ने अनुकम्पा नियुक्ति देने से इनकार कर दिया। इसके खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई। हाईकोर्ट की एकलपीठ ने यचिकाकर्ता को अनुकम्पा नियुक्ति देने का आदेश दिया। आदेश का पालन नहीं होने पर अवमानना याचिका दायर की गई।
 

Created On :   25 Feb 2021 8:33 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story