पुश्तैनी जमीन पर एसडीएम का फैसला अमल करवाने 5 साल से भटक रहा फरियादी

The complainant has been wandering for 5 years to implement the decision of the SDM on the ancestral land
पुश्तैनी जमीन पर एसडीएम का फैसला अमल करवाने 5 साल से भटक रहा फरियादी
पन्ना पुश्तैनी जमीन पर एसडीएम का फैसला अमल करवाने 5 साल से भटक रहा फरियादी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। एक पुश्तैनी जमींन पर एसडीम ने ०५ वर्ष पूर्व फैसला सुनाया था जिस पर  फरियादी  किशोरी लाल रैकवार निवासी बनहरी कला तहसील अजयगढ़ विगत 5 सालों से एसडीएम न्यायालय के फैसले का अमल करवाने तहसील कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं और तहसीलदार हर बार अगली तारीख देकर बुलाते हैं। वहीं पटवारी पर भी फरियादी  को गुमराह कर रिकॉर्ड में छेड़छाड़ के आरोप लगाए गए हैं। फरियादी ने बताया कि उसकी पुश्तैनी पर कुछ लोगों के द्वारा जबरन कब्जा कर हड़पने की साजिश की जा रही थी। जिसके खिलाफ उन्होंने राजस्व न्यायालय में शिकायत की मामला चला फैसला हुआ यहां तक कि तीन-तीन बार फैसला के बाद भी अमल नहीं करवाया गया है। जिससे वह लगातार परेशान है। आज कलेक्टर संजय कुमार मिश्र से मुलाकात कर फरियादी की जिन्होंने फोन करके तहसीलदार पटवारी और फरियादी  को बुलाने की बात कही इस प्रकार फरियादी 5 सालों से अधिकारियों के चक्कर काट रहा है। फरियादी ने कलेक्टर पन्ना से न्याय की गुहार लगाई है। 

Created On :   25 May 2022 3:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story