बिगड़ रहे शहर के हालात, कोरोना पॉजिटिव की संख्या 352 पहुँची

The condition of the city deteriorating, the number of Corona positive reached 352
बिगड़ रहे शहर के हालात, कोरोना पॉजिटिव की संख्या 352 पहुँची
बिगड़ रहे शहर के हालात, कोरोना पॉजिटिव की संख्या 352 पहुँची


डिजिटल डेस्क जबलपुर।  मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से आज रविवार की शाम मिली परीक्षण रिपोट्र्स में कोरोना  पॉजिटिव के चार और मामले सामने आये हैं । नये मिले कोरोना संक्रमितों में भानतलैया रामनगर निवासी 39 वर्ष की महिला, नेपियर टाउन स्वामी दयानन्द वार्ड निवासी 56 वर्षीय पुरुष, फरीदाबाद में एक निजी कम्पनी से रिटायर होकर 19 जून को लौटे देवरी, सतधारा तहसील सिहोरा निवासी 62 वर्षीय पुरुष तथा व्हीकल स्टेट सेक्टर -2 टाइप -3  निवासी 55 वर्ष की महिला शामिल है जिसका पति पूर्व में संक्रमित पाया गया था । इन्हें मिलाकर जबलपुर में अब तक 352 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये जा चुके हैं । जिनमें से 279 स्वस्थ हो चुके हैं और 14 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 59 हो गये हैं ।

Created On :   21 Jun 2020 11:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story