हत्याहरण कुण्ड में मिला मानसिक विक्षिप्त का शव

The dead body of the mentally deranged was found in the slaughterhouse
हत्याहरण कुण्ड में मिला मानसिक विक्षिप्त का शव
पहाडीखेरा हत्याहरण कुण्ड में मिला मानसिक विक्षिप्त का शव

डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा। जिले के पहाडीखेरा पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत वृहस्पति कुण्ड के सात कुण्डों में से एक हत्याहरण कुण्ड में नवयुवक मानसिक दिव्यांग का शव मिला है। जानकारी के अनुसार रविशंकर गौड पिता घनश्याम गौड उम्र २२ वर्ष निवासी ग्राम बरहौंकुंदकपुर जो करीब ०६ माह से मानसिक विक्षिप्त था और पंाच दिन पूर्व घर से बिन बताए गायब हो गया था पर परिजनों द्वारा जिसकी खोजबीन की गई परंतु उसकी कोई खबर नहीं मिलने पर पुलिस चौकी पहाडीखेरा में गुमशुदगी की रिपोर्ट दिनांक ०९ जुलाई २०२२ को दर्ज कराई गई। रविवार सुबह आठ बजे करीब पांच सौ फिट गहराई वाले हत्याहरण में एक चरवाहे को उसका शव दिखाई दिया।

जिसकी सूचना परिजनों द्वारा पुलिस चौकी पहाडीखेरा को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गुमशुदा व्यक्ति के परिजनों को बुलाया गया और मृतक की शिनाख्त करवाई गई। जिससे उसकी पहचान रविशकर गौड के रूप में परिजनों द्वारा की गई। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के उपरांत मर्ग कायम करते हुए शव का पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय के शव विच्छेदन गृह भिजवाया गया। बताया गया है कि मानसिक विक्षिप्त का शव चार से पांच दिन पुराना है और शव के शरीर में घातक चोट के निशान पाए गए हैं। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक ने हत्याहरण कुण्ड की ऊपरी सतह से कूंदकर आत्महत्या की है। 

Created On :   11 July 2022 2:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story