लापता बच्ची की हत्या कर बोरी में बांधकर फेंका शव

The dead girl was murdered and tied in a sack and thrown away
लापता बच्ची की हत्या कर बोरी में बांधकर फेंका शव
लापता बच्ची की हत्या कर बोरी में बांधकर फेंका शव

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जमुनिया नेर से चार दिन पहले गायब हुई तीन साल की मासूम बच्ची की हत्या कर अज्ञात आरोपियों ने बोरी में बांधकर शव को फेंक दिया था। सोमवार को गांव से लगभग दो किमी दूर बोरी में बंधा बच्ची का शव माचागोरा डेम के बैक वाटर में मिला है। 17 जुलाई की शाम जमुनिया नेर से 3 साल की इशिता पिता रामेश्वर मरकाम शाम लगभग पांच बजे घर के सामने खेलते हुए अचानक गायब हो गई। इस घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी के निर्देश पर तीन थानों की पुलिस बच्ची की तलाश करती रही। सोमवार की दोपहर सर्चिंग के दौरान जमुनिया नेर से लगभग दो किलोमीटर दूर छोटा महादेव नामक स्थान पर बच्ची का शव बोरी में बंधा हुआ मिला है। किसी ने बच्ची की हत्या करने के बाद शव को पानी में फेंक दिया। घटना का पता चलते ही एडिशनल एसपी शशांक गर्ग ने मौके पर पहुंच कर मामले की ततीश शुरू की है। देर रात तक पुलिस के अला अधिकारी मौके पर मामले की जांच में जुटे हुए थे। 
तीन दिन तलाश करती रही पुलिस, केवल दो किमी दूर मिला शव 
एसपी ने बच्ची के गायब होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए अमरवाड़ा थाना, कुंडीपुरा थाना और कोतवाली थाने के 40 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को बच्ची की तलाश में लगाया था। सभी पुलिस कर्मी तीन दिन से तलाश कर रहे थे लेकिन बच्ची का शव गांव से महज दो किमी दूर ही बरामद हुआ। तीन दिन में किसी की नजर उस बोरी पर नही पड़ी जिसमें बच्ची का शव था।
जादू टोने के फेर में हत्या का संदेह 
पुलिस ने गांव के ही एक युवक और उसके रिश्तेदार को इस हत्याकांड के मामले में हिरासत में लिया है। पुलिस संदेहियों से पूछताछ कर रही है और हत्या का खुलासा भी जल्द ही होने की संभावना है। बच्ची की हत्या किये जाने के संबंध ग्रामीण सूत्रों की मानें तो हत्या जादू टोने के फेर में किये जाने की चर्चायें गांव में है। हालांकि इस बात की सत्यता पुलिस खुलासे के बाद ही पता चल सकेगी। 
तीन दिन पुराना शव, नही हैं चोट के निशान 
पुलिस ने छोटा महादेव के पास से पानी में पड़ा मासूम बच्ची का शव बरामद किया है। बच्ची के शव पर चोट के निशान नही पाये गये हैं लेकिन शव तीन दिन पुराना ही बताया जा रहा है। हत्यारों ने बच्ची की हत्या तीन दिन पहले ही कर दी थी और शव को बोरी में भरकर फेंक दिया था। 
बिलखते रहे परिजन, खबर सुनते ही गांव में छाया मातम 
चार दिन से बच्ची की तलाश में पुलिस अधिकारियों का आना जाना गांव में था गांव के हर सस को बच्ची के सकुशल मिलने की उमीद थी लेकिन जब शव मिलने की खबर गांव में फैली तो पूरे गांव में मातम छा गया और हर कोई परिजनों को दिलासा देने उनके घर पहुंच गया। बच्ची के परिजनों को हाल भी बुरा हो गया है।    
इनका कहना है
बच्ची की सर्चिंग जारी थी, सर्चिंग के दौरान ही उसका शव माचागोरा डेम के बैक वॉटर में बोरी में बंधा पाया गया है। मामले की सघन जांच जारी है, जल्द ही आरोपी पकड़ में आ जाएंगे। 
-विवेक अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा
 

Created On :   21 July 2020 6:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story