क्रेशर में काम कर रहे दो मजदूरों की करंट लगने से मौत, एक गंभीर

The death of two workers due to current while working in crushers
क्रेशर में काम कर रहे दो मजदूरों की करंट लगने से मौत, एक गंभीर
क्रेशर में काम कर रहे दो मजदूरों की करंट लगने से मौत, एक गंभीर

डिजिटल डेस्क सिवनी । जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर  केवलारी के पास करंट की चपेट में आ जाने से दो मजदूरों की मौत हौ गई । यह दुर्घटना क्रेशर परिसर में  करंट फैलने से हुई । करंट की चपैट में तीन लोग आए जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई है। केवलारी से प्राप्त खबर के अनुसार सुझंरी क्रेशर परिसर में पुताई का काम करने के लिए कातलबोड़ी से चार मजदूर कल शाम आए थे। क्रेशर के पास के सामान रखने के कमरे में पुताई कर रहे थे कि अचानक सीढ़ी लगाते समय वह हाइटेंशन वायर से जा टकराई जिससे सीढ़ी में करंट फैल गया और तीन लोग उसकी चपेट में आ गए। करंट की चपेट में आने चाीख पुकार मच गई किुंतु कोई कुछ कर पाता इसके पहले ही दो की मौत हो गई व तीसरा घायल है । मृतकों के नाम अशोक सनोडिया पिता सालिकराम निवासी कातलबोड़ी लखन वाड़ा और बबलू पिता मुनाउ 22,कातलबोड़ी बताए जा रहे हैं। फिलहाल दोनों शवों को केवलारी ले आया गया है जहां बाकी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं. बताय़ा जा रहा है कि चार लोग पुताई कर रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही स्थल पर ग्रामीणों की भीढ़ जमा हो गई और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई । घटना पूर्वांह 11 बजे की बताई जा रही है । घटना स्थल पर पहुंचते ही पुलिस ने शव की शिनाख्त कराकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया ।क्रेशर मालिक की तलाश करा उसके खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी की जा रही है । क्रेशर मालिक केवलारी निवासी ही बताया जा रहा है । अरविंद विश्वकर्मा शहसू सनोडिया भी करंट की चपेट में आए हैं जिनका उपचार चल रहा है । लुलिस ने अभी मर्ग कायम किया है पोस्मार्टम रिपोर्ट आनेे के बाद ही जिम्मेदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा

 

Created On :   6 Jan 2018 11:01 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story