एक जैसे दिखेंगे मेट्रो के ये दो स्टेशन,अग्रसेन और दोसर चौक की डिजाइन तैयार

the design of two metro station of nagpur will same
एक जैसे दिखेंगे मेट्रो के ये दो स्टेशन,अग्रसेन और दोसर चौक की डिजाइन तैयार
एक जैसे दिखेंगे मेट्रो के ये दो स्टेशन,अग्रसेन और दोसर चौक की डिजाइन तैयार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मेट्रो का निर्माण कार्य जैसे-जैसे गति पकड़ रहा है लोगों में इसे लेकर उत्सुकता बनी हुई है। अत्याधुनिक टैक्नालाजी से लैस शहर के दो मेट्रो स्टेशन एक जैसे होंगे इसकी डिजाइन भी तैयार हो गई है। मेट्रो माझी मेट्रो परियोजना में नए मेट्रो स्टेशनों की डिजाइन फाइनल करने का क्रम फिर से शुरू हो चुका है। लेकिन कुछ अंतराल के बाद जारी किए गए  मेट्रो स्टेशनों की डिजाइन श्रृंखला में एक नया प्रयोग देखने मिल रहा है। इस बार सीए रोड पर दो मेट्रो स्टेशनों की डिजाइन एक ही रखने का निर्णय लिया है। यानी दोसर भवन चौक और अग्रसेन चौक मेट्रो स्टेशन की डिजाइन एक जैसी ही रहेगी। मॉर्डन के साथ शहर के ऐतिहासिक धरोहरों को भी मेट्रो स्टेशन डिजाइन के दौरान तरजीह दी जा रही है। परियोजना के रीच-4 अर्थात सीताबर्डी से प्रजापति नगर रूट पर कुल 9 स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा, जिसमें इन दोनों स्टेशनों की डिजाइन लॉन्च की गई है।

 

मेट्रो प्रबंधन की ओर से जानकारी दी गई है कि स्टेशनों के निर्माण का कार्य शुरू किया गया है। मेट्रो रेल परियोजना के व्यवस्थापकीय संचालक डॉ. बृजेश दीक्षित की पहल पर महानगर के ऐतिहासिक महत्व को तवज्जो दी जा रही है। इन दोनों स्टेशनों के चारों ओर रिहायशी इलाकों के साथ बाजार क्षेत्र करीब होने से ये स्टेशन बहुत कारगर साबित होगी। इन स्टेशनों से गांधीबाग, जलालपुरा, हंसापुरी, खदान परिसर, भालदारपुरा तथा इससे जुड़ी आस-पास के इलाकों को इन स्टेशनों का लाभ मिल सकेगा। 

कस्तूरचंद पार्क में मेट्रो स्टेशन  के लिए यू-टर्न

नागपुर महानगरपालिका की हेरिटेज कमेटी ने कस्तूरचंद पार्क में मेट्रो के स्टेशन केलिए बुधवार 25 अक्टूबर की बैठक में नियमों को आसान करदिया। पूर्व में कमेटी ने अनुमति केलिए बहुत से नियम लगाए थे, जिन्हें आसान करने से कस्तूरचंद पार्क में मेट्रो स्टेशन बनने का रास्ता आसान हो गया। उल्लेखनीय है कि 5 अगस्त 2016 को महामेट्रो द्वारा कस्तूरचंद पार्क में स्टेशन के लिए 408.459 वर्ग मीटर जगह मांगी थी, लेकिन हेरिटेज कमेटी ने कस्तूरचंद पार्क के रख-रखाव की शर्त रख दी थी। इसे महामेट्रो ने नकार दिया था अौर कहा था कि वह इतने बड़े मैदान का रख-रखाव कैसे करेगी, जहां हर साल कई कार्यक्रम होते हैं और भारी तादाद में लोगों का आना-जाना रहता है। वहीं उन्होंने नाशिक की एजेंसी द्वारा किए गए सर्वे की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि स्टेशन बनने से हेरिटेज को कोई नुकसान नहीं होगा। मनपा ने वह रिपोर्ट मांगी है।

नागपुर मंडल के 7 स्टेशन होंगे वाई-फाई कनेक्ट

सेन्ट्रल रेलवे और साउथ ईस्ट नागपुर मंडल के 7 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा जल्द शुरू होगी। इससे नागपुर से जुड़े छोटे स्टेशनों पर भी यात्रियों को इंटरनेट की सुविधा मिल सकेगी। वर्धा में वाई-फाई का काम पूरा हो गया है। चंद्रपुर, बल्लारशाह व बैतूल में इस वर्ष के आखिर तक काम पूरा होने की उम्मीद है। नागपुर मंडल के गोंदिया स्टेशन पर इंस्टॉलेशन का काम पूरा हो गया है। राजनांदगांव और भंडारा में भी इसे लगाने का काम शुरू किया जाएगा। वाई-फाई के साथ इन स्टेशनों को बैटरी कार, एक्सीकेलेटर, अत्याधुनिक सफाई जैसी सुविधा भी अनिवार्य रहेगी।  

एस. जी. राव, एसीएम, सेट्रल रेलवे नागपुर ने बताया कि विभाग के अंतर्गत वर्धा स्टेशन पर वाई-फाई का काम लगभग पूरा हो गया है। इसके अलावा बाकी स्टेशनों पर भी इस वर्ष के आखिर तक काम पूरा होने की उम्मीद है।

Created On :   26 Oct 2017 4:50 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story