युवक को काटने के लिए लपक रहे सर्प को कुत्ते ने मुंह से दबोच कर टुकड़े टुकड़े कर दिया

The dog caught the snake, which was trying to bite the young man.
युवक को काटने के लिए लपक रहे सर्प को कुत्ते ने मुंह से दबोच कर टुकड़े टुकड़े कर दिया
पालतू कुत्ते ने बचाई जान युवक को काटने के लिए लपक रहे सर्प को कुत्ते ने मुंह से दबोच कर टुकड़े टुकड़े कर दिया

डिजिटल डेस्कछिन्दवाड़ा/पांढुर्ना। यहां एक पालतू कुत्ते ने अपनी जान पर खेल कर अपने मालिक की जान बचाई । घटना के अनुसार नारायण नागवंशी नामक खेतीहर श्रमिक खेत पर घास काट रहा था पास में ही उसका पालतू कुता भी बैठा था । काम कर रहे नारायण के ऊपर एक सर्प ने हमला कर दिया किंतु सतर्क नारायण ने उचट कर अपने को हमले से बचा लिया । सर्प यहीं नहीं रूका और उसने नारायण पर दूसरा वार करना चाहा किंतु नारायण का पालतू कुत्ता भी तब तक सतर्क हो चुका था और उसने दूसरा वार करने को तैयार सर्प को अपने मुंह से दबोच लिया औंर उसके टुकड़े टुकड़े कर दिए । घटना के सबंध में बतााय गया है कि आदिवासी अंचल के ग्राम नरसला में एक पालतू कुत्ते की सतर्कता से एक व्यक्ति की जान बच गई। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम नरसला के रहने वाले हिमांशु बुवाड़े के खेत में गांव के ही नारायण नागवंशी काम करते है। गुरूवार की दोपहर नारायण खेत में घास काट रहे थे। इस दौरान एक सांप ने उन्हें काट लिया। सांप के दूसरे वार के पहले ही  पालतू कुत्ते जॉनी ने अपने मुंह से सांप को पकड़ लिया और अपने दांतों से टुकड़े-टुकड़े कर उसे मार दिया। इस घटना से नारायण घबरा गए। घटना की जानकारी मिलते ही हिमांशु खेत पहुंचे और नारायण को लेकर पांढुर्ना के सरकारी अस्पताल आए। यहां नारायण का उपचार हुआ, जहां उनकी हालत सामान्य है। नारायण ने बताया कि पहले वार में सांप डस नही पाया। सांप के दूसरे वार के पहले ही जॉनी ने उसे दबोच लिया और उसे मार डाला। बाद में जॉनी ने उल्टी की, जिसमें सांप के अवशेष भी बाहर निकले।

Created On :   19 Aug 2021 7:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story