उफनाते नाले में ऑटो समेत बहा चालक, देर रात तक नहीं चल सका पता

The driver, including the auto, drifted in the booming drain, could not know till late night
उफनाते नाले में ऑटो समेत बहा चालक, देर रात तक नहीं चल सका पता
रेस्क्यू कर ढूढ़ रहा प्रशानिक अमला उफनाते नाले में ऑटो समेत बहा चालक, देर रात तक नहीं चल सका पता


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। चांद थाना क्षेत्र के खापाकला और भाजीपानी के बीच बरसाती नाले में आए उफान को पार करने के प्रयास में ऑटो समेत चालक बह गया। घटना शनिवार रात लगभग आठ बजे की है। घटना की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी, हालांकि पानी के तेज बाहव होने की वजह से रेस्क्यू शुरू नहीं किया जा सका था।
एसडीएम अतुल ङ्क्षसह ने बताया कि शुक्रवार को खापाकला में साप्ताहिक बाजार था। इस बाजार में भाजीपानी के कुछ ग्रामीण सब्जी बेचने आए थे। शाम को खापाकला निवासी 26 वर्षीय ओमप्रकाश पिता जगन्नाथ चौहान अपनी ऑटो से इन ग्रामीणों को छोडऩे भाजीपानी गया था। रात लगभग आठ बजे यहां से लौट रहे ओमप्रकाश ने पानी के तेज बहाव को पार करने प्रयास किया। इस दौरान वह ऑटो समेत पानी में बह गया। देर रात तक ओमप्रकाश का पता नहीं लग सका था। होमगार्ड की रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन पानी का बहाव तेज होने की वजह से देर रात लगभग 11 बजे तक रेस्क्यू शुरू नहीं हो सका था।

Created On :   12 Sept 2021 5:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story