मजदूरों को बीच रास्ते छोड़कर भागा बस का चालक

डिजिटल डेस्क कटनी। लॉक डाउन के 30 दिन बीतने के बाद भी बाहर से मजदूरों के आने का सिलसिला नहीं थम रहा है। मजदूरों को वाहनों में लाने में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है, स्वास्थ्य जांच में भी औचारिकता निभाई जा रही है। गुरुवार को विदिशा जिले के गंजबासौदा से 50 सीटर बस में 65 मजदूरों को लाया गया। तीन जिलों की सीमा से होते हुए तीन सौ किलोमीटर का सफर कर वाहन चालक मजदूरों को सरस्वाही में छोड़कर भाग गया। ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन मजदूरों के स्वास्थ्य के जांच की खानापूर्ति की। इसी तरह सागर जिले से भी एक बस एवं पिकअप वाहन में मजदूर भेड-बकरियों की तरह भरकर लाए गए। यह दोनों जिले कोरोना वायरस संक्रमिम जिलों में शामिल है।
हाल-चाल जानकर जांच-
सरस्वाही तक बस आए 50 मजदूर हीरापुर कौंडिय़ा एवं 15 मजदूर केवलारी के थे। इसी तरह 10 मजदूर हरदौरा सागर से देवराकुंड पिकअप में आए। सरस्वाही में मजदूरों की स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने जांच एमपीडब्ल्यू एवं एएनएम ने की एवं सभी उनकी पंचायतों में भेजा गया। हीरापुर कोंडिया आए मजदूरों को हाईस्कूल भवन में ठहराया गया है। देवराकुंड के पंचायत सचिव ने दबी जुबान से स्वीकार किया कि जांच के नाम पर स्वास्थ्य कर्मचारियों के पास कोई उपकरण नहीं था। सभी से केवल पूछताछ की गई कि उन्हे खांसी या बुखार आदि तो नहीं है। सभी के नाम दर्ज कर घर जाने दिया गया।
खचाखच भरी थी भोपाल से आई बस-
वार्ड नंबर एक के निवर्तमान पार्षद राजकिशोर यादव ने बताया कि सुबह भोपाल की ओर से बस नम्बर एमपी 15 पीए-5115 गुरुवार सुबह लगभग छह बजेे इंदिरानगर पहुंची और यहां 7-8 मजदूरों को उतारकर वापस चली गई। यहां आए मजदूरों ने बताया कि वह सभी लोग भोपाल से आए हैं, अब शेष मजदूरों को लेकर बस सागर गई है। निवर्तमान पार्षद के अनुसार 50 सीटर बस में 60 से 70 मजूदर खचाखच भरे थे। इनमें से किसी मजदूर के स्वास्थ्य की जांच नहीं की गई।
परमीशन पर उठे सवाल-
बाहर से आने वाले वाहनों को अनुमति देने में संबंधित जिलों के अधिकारियों की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में आ गई है। 50 सीटर बस में 60 से 70 मजदूरों को भेजने की अनुमति कैसे दे दी गई? जबकि अनुमति में कोरोना संक्रमण की एडवाइजरी का पालन करने के स्पष्ट निर्देश हैं। इस तरह के वाहनों में सोशल डिस्टेंसिंग की खुल कर अवहेलना हो रही है।
इनका कहना है-
बाहर से आने वाले वाहनों में ओवरलोडिंग की जानकारी सामने आई है। संबंधित जिलों को इसके लिए पत्राचार किया जाएगा और आगे से ऐसे वाहनों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
संदीप मिश्रा एएसपी कटनी
Created On :   23 April 2020 10:47 PM IST