यात्रियों की जान बचाने वाले चालक को कर दिया निलंबित
डिजिटल डेस्क, नागपुर। एसटी महामंडल में इन दिनों प्रशासन की दोगली नीति साफ दिखाई दे रही है। अधिकारियों को बचाने के लिए जिस चालाक ने यात्रियों की जान बचाई उसी को 3 महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। इसे लेकर कर्मचारियों में प्रशासन के खिलाफ रोष है। इस मामले में बड़े अधिकारी इससे अनजान होने की बात कह रहे हैं। 4 अप्रैल को एक शिवशाही बस (एम.एच.-06-बी.डब्ल्यू.-0788) कोंढाली के पास जलकर खाक हो गई थी। इस बस में कुल 16 यात्री सवार थे। चालक को जब बस में आग लगने के संकेत मिले, तो उसने तुरंत यात्रियों को लगेज सहित नीचे उतारा और थोड़ी ही देर में बस से आग की लपटें उठने लगीं और बस जलकर गई। नियानुसार बस में फायर इंडिकेटर लगाना जरूरी था, जो नहीं था।
इंजन गरम होने की बार-बार जानकारी प्रशासन को दी : सूत्रों के अनुसार इस बस का चालक-कंडक्टर कई बार बस का इंजिन गरम होने के बारे में लगातार प्रशासन को लगातार बता रहे थे। इस समस्या को दूर करना यांत्रिकी विभाग का काम था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। घटना के दिन भी बस का इंजन गरम हो गया और बस में आग लग गई। लेकिन इस मामले में चालक को जिम्मेदार ठहराकर उसे उसे निलंबित कर दिया गया। निलंबन का कारण यह बताया गया कि, गाड़ी लोड नहीं लेने से गरम हो गई थी। इस तरह की हुई कार्रवाई के कारण कर्मचारियों में प्रशासन के खिलाफ रोष है।
उचित कदम उठाएंगे
इस बारे में मुझे अभी तक कोई जानकारी नहीं है। जानकारी लेकर उचित कदम उठाया जाएगा।
श्रीकांत गभने, उप-महाप्रबंधक, एसटी महामंडल, नागपुर
Created On :   17 April 2023 7:50 PM IST