- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- बड़े ने छोटे भाई पर कुल्हाड़ी से...
बड़े ने छोटे भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर उतारा मौत के घाट

बक्खर लेकर दूसरे गांव जाने की बात पर हुआ था विवाद, आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। बटकाखापा के ग्राम मढ़ई में मामूली विवाद पर बड़े भाई ने कुल्हाड़ी से हमला कर अपने छोटे भाई की हत्या कर दी। आरोपी वारदात के बाद फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मढ़ई निवासी आरोपी गुलाब यादव पिता अतरू यादव उम्र 32 वर्ष अपने छोटे भाई फूलचंद यादव उम्र 25 वर्ष के साथ पांच एकड़ भूमि पर कास्त कर जीवन यापन कर रहा था। शुक्रवार की दोपहर आरोपी गुलाब यादव अपने रिश्तेदार के यहां ग्राम झाउटोला में बैल व बक्खर लेकर जा रहा था। तभी उसके छोटे भाई मृतक ने उससे कहा कि तू अपने खेत छोड़कर रिश्तेदार के यहां क्यों जा रहा है। इस बात पर दोनों का विवाद हुआ और विवाद के दौरान आरोपी गुलाब ने फूलचंद पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना ग्राम कोटवार रामभरोस ने पुलिस को दी थी। घटना की सूचना मिलते ही बटकाखापा थाना प्रभारी रमजू उईके पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 302 आईपीसी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
मृतक ने पत्थर उठाया तो बिगड़ गया मामला-
मृतक व आरोपी दोनों भाई पांच एकड़ पैतृक जमीन पर एक साथ ही कास्त करते थे। दोनों के बीच पहले से कोई विवाद भी नहीं था, लेकिन आरोपी गुलाब अक्सर अपने खेतों का काम छोड़कर पड़ोसी गांव झाउटोला में रहने वाले अपने रिश्तेदार के यहां खेत पर काम करने चला जाता था। इसी बात पर घटना के समय विवाद हुआ और विवाद के दौरान मृतक ने आरोपी पर पत्थर उठा लिया, जिससे बात बिगड़ गई और आरोपी ने उसकी हत्या कर दी।
Created On :   4 July 2021 5:44 PM IST