- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- प्रतापगढ़ यूपी से जबलपुर अपने भाई...
प्रतापगढ़ यूपी से जबलपुर अपने भाई के घर आई बुजुर्ग महिला रास्ता भटकी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पुलिस ने यहां यूपी से आई रास्ता भटकी महिला को उसके भाई के घर पहुंचाया । बताया गया है कि जिला जबलपुर के थाना गढ़ा थानांतर्गत शक्ति नगर में एक बुजुर्ग महिला भटक रही थी । महिला को अकेले परेशान देखते हुये स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल-100 सेवा को कॉल कर राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दी तथा पुलिस सहायता माँगी । राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा उक्त सूचना प्राप्ति पर जिले के डायल-100 वाहन क्र. 44 को घटना का विवरण देकर तत्काल रवाना किया गया । डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक गोपी चन्द्र और पायलेट तरुण कोरी ने मौके पर पहुँचकर बताया की एक 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला प्रतापगढ़ (उत्तरप्रदेश) से अपने भाई के घर घमापुर जाने के लिए आयी है । क्षेत्र की जानकारी न होने के कारण महिला रास्ता भटक गयी थी । डायल-100 सेवा द्वारा बुजुर्ग महिला को उनके भाई के यहाँ छोड़ा गया । महिला द्वारा डायल-100 सेवा का आभार व्यक्त किया गया ।
Created On :   24 Aug 2021 3:11 PM IST