महंगी हो गई गोरेवाड़ा की जंगल सफारी, ऑनलाइन बुकिंग शुरू

the entry fee of Gorewada Safari is increased as his demand
महंगी हो गई गोरेवाड़ा की जंगल सफारी, ऑनलाइन बुकिंग शुरू
महंगी हो गई गोरेवाड़ा की जंगल सफारी, ऑनलाइन बुकिंग शुरू

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गोरेवाड़ा की जंगल सफारी की राइड इन दिनों खासी मांग पर चल रही है। वीकेंड्स और सरकारी छुट्टियों के दिनों में मिल रहे अच्छे रिस्पांस को देखते हुए इस सफारी की दरों को बढ़ाया गया है। साथ ही ऑनलाइन बुकिंग भी शुक्रवार से शुरू कर दी गई है। 

क्या है सफारी की फीस
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरेवाड़ा जंगल सफारी के लिए पहले प्रति वाहन 200 रुपए एंट्री फीस ली जाती थी। अब बढ़कर 350 रुपए कर दी गई है। साथ ही गाइड की फीस भी 100 से बढ़ाकर 200 रुपए कर दी गई है। ऑनलाइन बुकिंग में यह दर 300 रुपए में वाहन बुकिंग की जा सकती है। नाइट सफारी के लिए पहले प्रति वाहन 250 रुपए लगते थे, अब 450 रुपए कर दिए गए हैं। साइकिल से सफारी के लिए ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है। गोरेवाड़ा बायोपार्क व्यवस्थापन द्वारा उपलब्ध कराई जानेवाली स्पोर्ट साइकिल के लिए पहले जहां 200 रुपए प्रति साइकिल कम से कम तीन साइकिलों की बुकिंग के साथ को अब 110 रुपए प्रति साइकिल कर दिया गया है। हालांकि साइकिल के साथ गाइड भी रखना अनिवार्य है जिसे 250 रुपए देने पड़ेंगे। खुद की साइकल लाने पर प्रति व्यक्ति साइकिल के साथ एंट्री 50 रुपए रखी गई है। 

अवकाश के कारण दिन बदला
गोरेवाड़ा की जंगल सफारी को अधिक प्रासंगिक और उद्योग जगत में भी काम करनेवाले कर्मचारियों को अपनी ओर खींचने के लिए अब सफारी को बुधवार की जगह गुरुवार को बंद रखा जाएगा। उद्योग क्षेत्र के कर्मचारियों को बुधवार को साप्ताहिक अवकाश रहता है, इसलिए यह दिन बदलकर गुरुवार को तय किया गया है। दिसंबर माह में जंगल सफारी की शुभारंभ किया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार चार माह में अकेले 1100 से अधिक वाहनों की एंट्री दर्ज की गई है। इससे ना केवल गोरेवाड़ा बायोपार्क जंगल सफारी को बढ़ावा मिलता दिखाई दे रहा है बल्कि पर्यटन से जुड़े गाइडों की भी आमदनी अच्छी खासी हो रही है।

Created On :   1 Dec 2017 11:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story