- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- हाइवे किनारे दहाड़ रहा बाघिन का...
हाइवे किनारे दहाड़ रहा बाघिन का कुनबा, खेतों में नहीं जा रहे किसान

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। पेंच पार्क से लगे हुए चौरई के गांवों में अक्सर वन्य प्राणियों का मूवमेंट बना रहता है, लेकिन इस बार बाघिन का कुनबा हाइवे के किनारे तक पहुंच गया है। चौरई से तकरीबन आठ किलोमीटर दूर हाइवे से लगे हुए खैरीखुर्द गांव में बाघिन और इसके दो शावकों को ग्रामीणों ने देखा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाइवे से लगे इस गांव में रविवार रात अपने खेतों में ग्रामीण काम कर रहे थे। इसी दौरान बाघिन और इसके दो शावकों को देखा गया। जिसका इन्होंने वीडियो भी बनाया है, जहां बाघिन दहाड़ते हुए दिख रही है। रविवार रात को बाघ के मूवमेंट के बाद क्षेत्र में दहशत है, जबकि सुबह बाघ के पगमार्क के अलावा शावकों के भी पगमार्क दिखे हैं। जिससे यह तो तय हो गया है कि बाघिन और इसके दो शावक खेतों में आए थे। हालांकि ग्रामीणों की सूचना के बाद दोपहर तक वन विभाग का अमला नहीं पहुंचा था।
किसानों की मुसीबत
वन्य प्राणियों के मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत के साथ मुसीबत भी बन गई है। दअरसल इन दिनों खेतों में सिंचाई की जा रही है। अक्सर गांव में रात को ही बिजली खेतों में सिंचाई के लिए मिलती है। इस बीच वन्यप्राणियों के मूवमेंट के कारण किसानों को खासी परेशानी हो रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया
खैरीखुर्द निवासी हारुन और सोहेल ने बताया कि रविवार रात तकरीबन आठ बजे के आसपास वह खेत से लौट रहे थे। इसी दौरान लाइट पड़ते ही बाघिन दिखाई दी, जिसको देखकर हम डर गए और घर चले गए। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने इसका वीडियो भी बनाया है, जहां बाघिन दहाड़ते हुए आगे बढ़ गई। अगले दिन सुबह बाघिन और शावकों के पगमार्क दिखे हंै।
गंभीर नहीं है वन विभाग
दहशत के साए में ग्रामीण हैं, लेकिन इस बात की सूचना के बावजूद वन विभाग के अमले के दोपहर तक नहीं पहुंचने से कई सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीणों ने भी बताया कि उन्होंने इस बात की सूचना वन विभाग को दी थी,लेकिन दोपहर तक अमला नहीं पहुंचा था।
चल रही वन्य प्राणी गणना
पूर्व वनमंडल में हुई वन्य प्राणी गणना के पहले चरण में कुल 156 बीटों में तीन बीटों में बाघ और 21 बीटों में तेंदुए के साक्ष्य मिले हंै। यहां भी वन्य प्राणियों के आंकड़े बढ़े हैं। इसके अलावा 15 दिसंबर से एक बार फिर चौरई रेंज के छूटे हुए हिस्सों में वन्य प्राणी की गणना होना है, जिसमें आंकड़ा बढ़ सकता है।
लगाए जा रहे कैमरे
॥बाघिन दिखने की सूचना मिलने के बाद रेंजर से चर्चा हुई। इसके लिए टीम गठित हुई है। लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। वन्य प्राणी गणना के लिए टीम गठित की गई है, वह लगातार गश्ती कर रहे हैं। ग्रामीणों की सूचना देने के लिए मुनादी करा दी गई है। इसके अलावा टीम के साथ कैमरे भी लगाए जाएंगे, जिसके जरिए सही बात सामने आ पाएगी।
-भारत सोलंकी, एसडीओ, पूर्व वनमंडल
Created On :   13 Dec 2021 11:16 PM IST