- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पिता ने ही की थी गला दबाकर अपनी...
पिता ने ही की थी गला दबाकर अपनी बेटी की हत्या, आरोपी पुलिस गिरफ्त में
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पिछले दिनों थाना हनुमानताल में एक युवती द्वारा आत्महत्या करने का प्रकरण सामने आया था । पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया किंतु जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या किए जाने का तथ्य सामने आया तो पुलिस ने जांच का दायरा बदला और फिर असली आरोपी सामने आ गया । हत्या के आरोपी पिता ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बेेटी के प्रेम संबंध से नाराज था घटना के दिन भी उसने उसे संदिग्ध हालातों में देखा था इसी बात से नाराज होकर उसने उसके साथ मारपीट की और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी ।
पुलिस ने प्रकरण के संबध में बताया कि 4-10-21 को शासकीय अस्पताल विक्टोरिया में एक युवती की मृत्यु होने की सूचना पर विक्टोरिया अस्पताल पहुंची थी । पुलिस को श्रीमती मनीषा चौधरी उम्र 34 वर्ष निवासी काली मंदिर के सामने बाबा टोला हनुमानताल ने बताया था कि वह सिलाई का काम करती है सुबह लगभग 4-5 बजे वह बाथरूम के लिये उठी तो उसने देखा कि उसकी 17 वर्षिय बेटी जो उसके बाजू में सोई थी, नहीं थी उसने सोचा कि बाथरूम गयी होगी, फिर उसने बाथरूम में जाकर देखा बेटी बाथरूम में नही थी, उसने अंदर के कमरे मे जाकर देखा तो मोहल्ले का रहने वाला देवेन्द्र चौधरी उसकी बेटी का शर्ट से मुंह दबाये हुये था उसने हाथ पकड़कर खींचा तो देवेन्द्र उसे धक्का देकर भाग गया। उसने अपनी बेटी से पूछा कि क्या हुआ तो बेटी ने बताया कि मोहल्ले के देवेन्द्र चौधरी ने मेरा मुुंह दबाकर मेरे साथ गलत काम किया है। फिर वह अपने पति विकास चौधरी के साथ पुलिस को सूचना देने चली गयी इसी बीच उसकी बेटी ने लाल चमकीली चुनरी से अपना गला घोट लिया जब वह अपने पति के साथ थाना से लौटी तो यह बात उसे उसके नंदोई ने बताई । फिर हम लोग बेटी को इलाज हेतु विक्टोरया अस्पताल लेकर आये जहां डाक्टर ने चैक कर 17 वर्षिय बेटी को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर आरोपी देवेन्द्र के विरूद्ध धारा 457, 376 भादवि 5, 6 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित दिये । थाना प्रभारी हनुमानताल के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी। गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश कर आरोपी देवेन्द्र चौधरी को अभिरक्षा मे लेते हुये प्रकरण में गिरफ्तार किया गयां। वहीं शव पंचनामा कार्यवाही के दौरान मृतिका के गले में खरौंच के निशान एवं पीठ और पैर में मारपीट से आई चोट के निशान मिले। 17 वर्षिय किशोरी की मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियो मेंं होना पाई गई तथा पीएम रिपोर्ट में मृतिका की मृत्यु गला घोंटकर होना बताया गया।
प्राप्त पीएम रिपोर्ट एवं मर्ग जांच पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर मृतिका की संदिग्ध मृत्यु के संबंध में बारीकी से जांच करते हुय़े मृतिका के संदेही पिता से सघन पूछताछ की गई जिसने बताया कि उसकी बेटी और देवेन्द्र चौधरी के बीच प्रेमसंबंध होने की बात पता चलने पर गुस्से में आकर बेटी के साथ मारपीट कर उसका गला दबाकर हत्या कर दिया और खिडकी से हाथ डालकर अंदर से दरवाजा लगाकर पत्नि को लेकर थाना रिपोर्ट करने चला गया, जिससे ं आसपास के लोगों एवं रिश्तेदारो को आत्महत्या का मामला लगने लगा। हत्या में प्रयोग की गई चुनरी घटना स्थल से तथा मारपीट में उपयोग की गई प्लास्टिक की पाईप आरोपी की निशादेही पर जप्त करते हुये बेटी की हत्या करने वाले आरोपी पिता को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
Created On :   6 Oct 2021 4:30 PM IST