- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- बाढ़ ने तबाह कर दिए आसियाने अब...
बाढ़ ने तबाह कर दिए आसियाने अब संवारने की कवायद

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा / चौरई । पेंच और कुलबहरा नदी के संगम पर बसा कौआखेड़ा गांव में पांच बाद भी बाढ़ की विभीषिका हृदय विदारक नजर आ रही है। नदी किनारे खेतों में फसल ही नहीं मिट़टी भी बह गई अब यहां पत्थर नजर आ रहे हैं। बारिश से ढहे मकानों की दीवारों के मलबे में बच्चे अपना सामान खोज रहे हैं। अधिकारी और नेता तबाही का मंजर देखने आ रहे हैं। शासकीय भवनों मेंं परिवार सहित गुजारा कर रहे लोगों को राहत किट से पेट भरना पड़ रहा है। कौआखेड़ा पेंच नदी के किनारे वह गांव है जहां 5 दिन पहले बाढ़ के पानी के साथ लोगों की गृहस्थी और सपने पानी में बह गए। कौआखेड़ा में पेंच और कुलबेहरा नदी का संगम होता है, दोनों नदियों के मिलने से यहां पर एकत्रित हुए पानी ने बर्बादी का ऐसा मंजर बनाया जो किसी भयावह तस्वीर से कम नहीं है। लोगों के घरों की दीवार ढहने से घर की टीवी साइकिल और अन्य सामान यहां पर दबा है जिसे पांच दिन बाद भी ग्रामीण निकाल रहे है। अधिकतर ग्रामीण अब नदी किनारे रहना ही नहीं चाहते हैं।
Created On :   4 Sept 2020 6:36 PM IST