बरगी जलाशय के जल स्तर को नियंत्रित करने शाम को खोले जा सकते है बांध के गेट 

The gates of the dam can be opened in the evening to control the water level of Bargi reservoir.
बरगी जलाशय के जल स्तर को नियंत्रित करने शाम को खोले जा सकते है बांध के गेट 
मानसून हुआ मेहरबान बरगी जलाशय के जल स्तर को नियंत्रित करने शाम को खोले जा सकते है बांध के गेट 

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  आखिरकार शहर पर बादल मेहरबान हो ही गए। जाते-जाते ऐसे वर्षा हुई जो इस सीजन की सबसे ज्यादा आँकी गई। देर रात तक  बादल रुक-रुक कर खूब बरसे और बारिश का आँकड़ा 24 घंटे में सवा 3 इंच के पार हो गया। मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक बुधवार रात तक हुई कुल बारिश का आँकड़ा 23 इंच के पार पहुँच गया है। हालांकि गत वर्ष 38 इंच से अधिक बारिश हो चुकी थी। फिलहाल रुक-रुककर बारिश होने से शहर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। रानी अवन्ती बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुये परियोजना प्रशासन ने आज गुरूवार की शाम बांध के गेट खोले जाने की संभावना व्यक्त की है तथा नर्मदा नदी के तटीय इलाकों के निवासियों को घाटों से दूर रहने और डूब क्षेत्र में प्रवेश न करने के लिये अलर्ट जारी किया है ।  कार्यपालन यंत्री रानी अवन्ती बाई लोधी सागर परियोजना अजय सूरे के अनुसार आज गुरुवार 16 सितंबर की सुबह 9 बजे बरगी बांध का जलस्तर 421.80 मीटर रिकार्ड किया गया था और इसके कैचमेंट एरिया मे 51.62 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है। परियोजना प्रशासन के अनुसार वर्षा की आवक को देखते हुए गुरुवार 16 सितंबर की शाम बरगी बान्ध के गेटों से एक हजार से डेढ़ हजार घन मीटर प्रति सेकण्ड की दर से पानी छोडे जाने की स्थिति निर्मित हो सकती है । इस कारण तटीय इलाकों मे एक मीटर से डेढ़ मीटर तक जल स्तर बढ़ सकता है । बांध से जल निकासी की संभावना को देखते हुये परियोजना प्रशासन ने निचले क्षेत्र के निवासियों से नर्मद तट से सुरक्षित दूरी बनाये रखने का अनुरोध किया है ।

Created On :   16 Sept 2021 1:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story