- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- मां के सामने युवती ने कुएं में...
मां के सामने युवती ने कुएं में लगाई छलांग, हुई मौत

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/ पांढुर्ना। नेशनल हाइवे पर स्थित सिवनी गांव में शुक्रवार की सुबह खेत जाते समय एक युवती ने अपनी मां के सामने ही कुएं में छलांग लगा दी, जिससे कुएं में डूबने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सिवनी निवासी किसान भागचंद पाठे की पत्नी नंदा और पुत्री पिंकी उर्फ प्रतिभा पैदल खेत की ओर जा रही थी। मां के धीरे-धीरे चलने के कारण पिंकी उससे कुछ कदम आगे चल रही थी। मालेगांव के पास रास्ते के किनारे मौजूद एक कुएं में पिंकी ने छलांग लगा लीं। उसकी मां यह नजारा देख सहम गई और चिल्लाकर मदद मांगने लगी। जब तक लोग वहां पहुंचे पिंकी की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से पिंकी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। बड़चिचोली चौकी पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
Created On :   11 April 2020 6:25 PM IST