प्यार में किया फरेब, दूसरे से शादी करते ही प्रेमिका ने पहनवाई हथकड़ी

The Girl taught good lesson to boy trying to marry someone else
प्यार में किया फरेब, दूसरे से शादी करते ही प्रेमिका ने पहनवाई हथकड़ी
प्यार में किया फरेब, दूसरे से शादी करते ही प्रेमिका ने पहनवाई हथकड़ी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्यार किसी और से और शादी किसी और से करना एक युवक को महंगा पड़ रहा है।  नंदनवन थानांतर्गत  एक युवती ने शादी के दूसरे ही दिन दूल्हे को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार करा दिया। 

फोन पर देखी सगाई की तस्वीर 
 आरोपी राहुल संजय मेश्राम (29), वृंदावन नगर निवासी है। राहुल की सोमवार को ही शादी हुई है। शादी के दूसरे दिन यानी मंगलवार को ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। राहुल टूर्स एंड ट्रैवल्स का काम करता है। उसकी मोबाइल की दुकान भी है। करीब तीन साल पहले राहुल ने एक 22 वर्षीय छात्रा को प्रेम संबंधों में फांस लिया था। उसने शादी का वादा भी किया था। प्रेम संबंध और शादी के झांसे में आई छात्रा का राहुल 14 जनवरी से मई 2018 तक यौन शोषण करता रहा। इस दौरान राहुल पीड़िता को पचमढ़ी समेत अन्य पर्यटन स्थानों पर भी ले गया। एक बार छात्रा, राहुल के साथ पचमढी में थी, तभी उसे राहुल के मोबाइल में उसकी सगाई की फोटो दिखाई दी थी। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। 

जान से मारने की धमकी दी 
राहुल ने छात्रा को जान से मारने की धमकी दे रखी थी। इस बीच नागपुर आने के बाद छात्रा ने राहुल के खिलाफ नंदनवन थाने में शिकायत की थी, लेकिन थाने की एक महिला उपनिरीक्षक की मदद से राहुल और उसके परिजनों ने छात्रा पर शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाया। इसके लिए छात्रा को राहुल की शादी उसी से करा देने का झांसा दिया गया। इसके बाद भी राहुल की शादी दूसरी युवती से कराए जाने का पता चलने पर छात्रा ने शादी के एक दिन पहले रविवार को जहर खा कर आत्महत्या का प्रयास किया। छात्रा की हालत गंभीर है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने राहुल के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। 

Created On :   23 May 2018 12:50 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story