- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- छात्राएं बोलीं...काम करवाती है...
छात्राएं बोलीं...काम करवाती है अधीक्षिका, खाने में निकलती है इल्लियां

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। छात्रावासों से आने वाली शिकायतें कम होने की बजाय बढ़ते जा रही है। मंगलवार को तो जिला मुख्यालय स्थित पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास की छात्राओं ने ही अधीक्षिका पर गंभीर आरोप लगाते हुए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की। इनका आरोप था कि छात्रावास में अधीक्षिका द्वारा उनसे काम करवाया जाता है। खाना इतना बदतर दिया जा रहा है कि इनमें इल्लियां निकल रही है।
मामला छिंदवाड़ा कन्या शिक्षा परिसर स्थित छात्रावास का है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंची छात्राओं का कहना था कि अधीक्षिका शशि कुमरे और उनकी बहन मोना कुमरे द्वारा छात्राओं के साथ मारपीट की जाती है। अभद्र व्यवहार किया जाता है यहां तक कि गाली-गलौच तक की जाती है। छात्रावास से अधीक्षिका का ट्रांसफर भी हो चुका है लेकिन वे रिलीव होने को तैयार नहीं है। छात्राओं से सभी प्रकार के काम करवाए जाते हैं। गंदगी इतनी रहती है कि यहां रहना दूभर हो गया है। मीनू के मुताबिक छात्रावास में खाना नहीं खिलाया जा रहा है जो सब्जियां बनती है उसमें भी इल्ली निकलती है। छात्राओं का कहना था कि इस मामले की हम लिखित शिकायत भी कर चुके हैं लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई।
एक छात्रावास, दो अधीक्षिकाएं-
शिकायतों से घिरे इस छात्रावास में दो महीने से चार्ज को लेकर भी खींचतान चल रही है। तकरीबन दो महीने पहले अधीक्षिका शशि कुमरे का तबादला हो गया है। जिसके बाद नई अधीक्षिका ने ज्वाईनिंग दे दी। लेकिन शशि कुमरे द्वारा तबादले के खिलाफ न्यायालय में मामला ले जाने से पूरी प्रक्रिया रुकी रही। अधिकारियों ने न्यायालय मे जवाब दिया और उसके बाद अधीक्षिका को चार्ज दूसरी अधीक्षिका को देने के लिए पत्र भी लिख दिए, लेकिन उसके बाद भी अभी तक चार्ज नहीं हुआ। अब एक छात्रावास में दो-दो अधीक्षिकाएं मौजूद है।
इनका कहना है...
- अधीक्षिका को चार्ज देने के लिए कई बार पत्र जारी किए जा चुके हैं लेकिन अभी तक प्रक्रिया अटकी हुई है छात्राओं की शिकायत पर हम जांच करेंगे।
पराग अमोली
मंडल संयोजक, ट्रायबल
- छात्राओं द्वारा जो भी आरोप लगाए गए हैं वह पूर्णत: गलत है। इस मामले की सभी जानकारी कलेक्टर महोदय को हैं।
शशि कुमरे
Created On :   17 Dec 2019 10:34 PM IST