- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- चाकू दिखाकर छिना था सोने की चेन ,...
चाकू दिखाकर छिना था सोने की चेन , पुलिस ने दबोचकर जब्त किया माल
डिजिटल डेस्क, नागपुर। गणेशपेठ क्षेत्र में एक युवक को चाकू दिखाकर उससे करीब सोने की चेन छीनने वाले आरोपी को पुलिस ने वारदात के तीन घंटे भीतर धरदबोचा। आरोपी का नाम शेख अजहर शेख मजहर है। आरोपी का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। शेख अजहर पुराना शातिर बदमाश है।
खाऊ गली में दिया था घटना को अंजाम
पुलिस सूत्रों के अनुसार वाड़ी निवासी अनिकेत दिलीप रवारे (35) जब शाम को गांधीसागर के पास खाऊ गली परिसर में अपने मित्र के साथ बैठा था, तब आरोपी शेख अजहर उसके साथ गाली-गलौज की और चाकू दिखाकर अनिकेत के गले से सोने की चेन छीन ली और फरार हो गया था। चेन की कीमत करीब 60 हजार रुपए है। अनिकेत ने गणेशपेठ थाने में जाकर पुलिस को बताया कि, एक अज्ञात आरोपी गांधीसागर तालाब परिसर से उसकी 20 ग्राम सोने की चेन छीनकर फरार हो गया। पुलिस ने धारा 392, 504, सहधारा 4, 25 के तहत मामला दर्ज किया।
तीन घंटे के भीतर दबोचा आरोपी को
पुलिस ने आरोपी की खोजबीन शुरू करने से पहले आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। आरोपी की सीसीटीवी कैमरे की मदद से पहचान की और वारदात के करीब 3 घंटे के भीतर आरोपी को पुलिस ने खोज निकाला। पुलिसिया पूछताछ में आरोपी ने सबकुछ उगल दिया। आरोपी शेख अजहर शेख मजहर (22), गंजीपेठ, जुना जेल खाना, गणेशपेठ, नागपुर निवासी को गिरफ्तार कर लिया गया।
सोने की चेन व चाकू बरामद
आरोपी से सोने की चेन और चाकू बरामद कर लिया गया है। उपायुक्त राहुल माकणीकर, सहायक पुलिस आयुक्त परदेशी के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। गणेशपेठ थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक एस.एस. कुमरे, द्वितीय पुलिस निरीक्षक जाधव, सहायक पुलिस निरीक्षक आर.एस. मुलाणी, एएसआई किशोर सूर्यवंशी, रेहमत शेख, हवलदार संतोष टेकाम, नायब सिपाही प्रशांत गजभिये, राजेश यादव, शरद चांभारे, सिपाही राकेश कोलते ने कार्रवाई में सहयोग किया।
Created On :   5 Feb 2020 1:11 PM IST