हाईटेंशन लाइन के करंट से झुलसा दूल्हा और उसका भाई

The groom and his brother scorched due to the current of the hypertension line
 हाईटेंशन लाइन के करंट से झुलसा दूल्हा और उसका भाई
 हाईटेंशन लाइन के करंट से झुलसा दूल्हा और उसका भाई

16 फरवरी को है विवाह, गंभीर हालत में नागपुर रेफर विवाह समारोह के लिए मकान में लगा रहे थे सिरीज 
 डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा
। शहर के प्रज्ञापुरम कॉलोनी में सोमवार की सुबह 10.30 बजे दो सगे भाई हाईटेंशन लाइन के करंट से झुलस गए। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें नागपुर रेफर किया गया है। घायलों में दूल्हा भी शामिल है। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह कौशिक पिता शिवनारायण सोनी उम्र 30 वर्ष अपने छोटे भाई मयूर उम्र 28 वर्ष के साथ मकान में सिरीज लगा रहा था। इसी दौरान सिरीज का तार ऊपर हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। हादसे में दोनों युवक जमकर झुलस गए। करंट लगने से गंभीर युवकों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में दोनों को नागपुर रेफर किया है। दोनों युवकों के हाथ बुरी तरह से झुलसे हैं। 
16 फरवरी को है एक युवक का विवाह 
प्रज्ञापुरम कॉलोनी में करंट से झुलसे भाइयों में कौशिक का विवाह आगामी 16 फरवरी को है। विवाह समारोह के लिए ही दोनों भाई अपने मकान में सिरीज लगा रहे थे। लेकिन अचानक तार हाइटेंशन लाइन से टकरा गया है। घटना कैसे हुई इस संबंध में पुलिस पड़ताल के बाद ही बात सामने आएगी।
 

Created On :   11 Feb 2020 2:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story