अतिक्रमणों ने अमरकंटक हाईवे को बना दिया सँकरी गली - न निगम ध्यान दे रहा न जीसीएफ प्रबंधन

The highway has been made a narrow street - neither the corporation is paying attention nor the GCF
अतिक्रमणों ने अमरकंटक हाईवे को बना दिया सँकरी गली - न निगम ध्यान दे रहा न जीसीएफ प्रबंधन
सड़क पर खड़े हो जाते हैं वाहन, अचानक रुकने, मुडऩे और वाहन धीमा कर लेने से रोज हो रहे हादसे अतिक्रमणों ने अमरकंटक हाईवे को बना दिया सँकरी गली - न निगम ध्यान दे रहा न जीसीएफ प्रबंधन

डिजिटल डेस्क जबलपुर । अमरकंटक हाईवे की शुरुआत घमापुर चौक से मानी जाती थी बाद में इसका जीरो प्वाइंट खमरिया कर दिया गया लेकिन इसके बाद भी इसे अभी भी हाईवे ही माना जाता है और यही कारण है कि नगर निगम ने इसे फोरलेन की तर्ज पर विकसित करने की योजना तैयार की। फिलहाल सड़क का  60 फीसदी काम हो भी गया लेकिन बीच का जो हिस्सा अभी तक अछूता है उस पर किसी का ध्यान ही नहीं जा रहा है। सतपुला से लेकर गोकलपुर तक की सड़क पर न तो सड़क का कोई कार्य किया गया और न ही यहाँ के अतिक्रमणों पर कभी ध्यान दिया गया। यही कारण है कि यहाँ सैकड़ों की संख्या में अतिक्रमणकारी कब्जा किए बैठे हैं और इनके कारण रोजाना हादसे हो रहे हैं। स्मार्ट सिटी योजना से घमापुर से रांझी तक सड़क का निर्माण करीब 25 करोड़ रुपयों की लागत से कराया जा रहा है। गोकलपुर से रांझी तक का कार्य लगभग पूरा हो चुका है जबकि घमापुर चौक से शीतला माई की ओर कार्य चल रहा है। शीतला माई से चुंगी चौकी तक भी डिवाइडर बन चुके हैं और अन्य कार्य चल रहे हैं लेकिन सतपुला से व्हीकल मोड़ और गोकलपुर के पहले तक कोई कार्य नहीं कराया गया क्योंकि इस हिस्से का टेंडर ही जारी नहीं हो पाया है। िनगम प्रशासन का कहना है कि इस हिस्से की भूमि जीसीएफ प्रबंधन की है और जब तक उनसे लिखित में अनुमति नहीं मिल जाती तब तक निगम कार्य नहीं कर पाएगा। यही कारण है कि सबसे तेज ट्रैफिक वाले इस हिस्से को उपेक्षित छोड़ दिया गया है और अब यहाँ अतिक्रमणकारियों की मौज हो गई है। 
कपड़ों से लेकर सब्जी तक 
 सड़क के दोनों ओर कपड़ों से लेेकर सब्जी और फलों के ठेले, टपरे, पंडाल सब लगे नजर आते हैं। कुछ तो सड़क से दूर हैं लेकिन कुछ ने बिलकुल सड़क पर ही कब्जा करलिया जिससे ग्राहकों के वाहन सड़क पर ही खड़े होते हैं और इनके कारण आवाजाही प्रभावित होती है। 

Created On :   18 Sept 2021 3:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story