- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बिना अनुमति के बन रहा था मकान, निगम...
बिना अनुमति के बन रहा था मकान, निगम ने चलाया बुल्डोजर - नोटिस के बाद भी जारी था निर्माण
डिजिटल डेस्क जबलपुर । नगर निगम की अतिक्रमण शाखा ने करमेता में नियम विरुद्ध तरीके से बन रहे एक मकान के निर्माण को तोड़ दिया। भवन निर्माणकर्ता ने न तो नक्शा पास कराया और न ही किसी प्रकार की अनुमति के लिए आवेदन ही दिया था। निगम की भवन शाखा ने नोटिस जारी कर काम रोकने के निर्देश दिए थे लेकिन उसने इस तरफ ध्यान नहीं दिया, जिस पर शुक्रवार को निगम अधिकारियों की मौजूदगी में बुल्डोजर ने अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया।
नगर निगम के सहायक आयुक्त और अतिक्रमण प्रभारी वेद प्रकाश चौधरी ने बताया कि करमैता के पटेल मोहल्ला में पुरुषोत्तम पटेल द्वारा बिना स्वीकृति के ही भवन का निर्माण कराया जा रहा था। निगमायुक्त अनूप कुमार के निर्देश पर अवैध निर्माणकर्ता को भवन शाखा की ओर से नोटिस दिए गए लेकिन उसने जवाब नहीं दिया और न ही काम रोका गया। इसके बाद भवन शाखा की ओर से निर्माण तोडऩे का नोटिस जारी किया गया जिस पर शुक्रवार को अतिक्रमण दस्ते ने कार्रवाई करते हुए एक हिस्से को गिरा दिया। कार्रवाई के वक्त एहसान खान, राम प्रसाद कुशवाहा, धर्मेन्द्र राज, चंद्रशेखर तिवारी आदि उपस्थित थे।
Created On :   9 Jan 2021 2:48 PM IST