- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- छाया रहा आदिवासी अंचल में रेल...
छाया रहा आदिवासी अंचल में रेल सुविधाओं की उपेक्षा का मुद्दा
डिजिटल डेस्क,शहडोल। जबलपुर-नागपुर व्हाया शहडोल सीधी ट्रेन का मुद्दा गुरुवार को बिलासपुर में आयोजित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सलाहकार समिति (जेडआरयूसीसी) की बैठक में भी उठा। शहडोल से शामिल सदस्यों ने कहा कि आदिवासी अंचल के लाखों नागरिकों के लिए नागपुर तक सीधी ट्रेन चलाने की मांग बीते कई दशकों से की जा रही है। स्थानीय सांसद हिमाद्री सिंह ने 28 मार्च को रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात में यह मुद्दा उठाया था। बतौर सांसद तब रेलमंत्री ने अधिकारियों को 6 माह ट्रायल पर ट्रेन चलाने का आदेश दिया था। इधर, सात माह से ज्यादा समय बीत जाने के बाद ट्रेन नहीं चली। इस पर बिलासपुर जोन के रेल अधिकारियों ने कहा कि यह विषय रेलवे बोर्ड से संबंधित है। वहां से आदेश आते ही जबलपुर जोन से समन्वय स्थापित कर ट्रेन चलाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी।
शहडोल स्टेशन पर 6 बेस प्लेटफार्म का होगा निर्माण
शहडोल रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म क्रमांक 2 व 3 पर अनूपपुर की तरफ शेड विस्तार की मांग की गई। जेड आर यू सी सी सदस्य सलीम खान ने बताया कि इस मांग पर रेल अधिकारियों ने शहडोल रेलवे स्टेशन पर 6 बेस प्लेटफार्म शेड प्रदान करने की स्वीकृति की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि बैठक में प्लेटफार्म क्रमांक एक में एटीएम व मरीजों की सुविधा के लिए रैंप निर्माण करवाए जाने की मांग रखी गई।
शहडोल संभाग से जुड़ी इन विषयों पर चर्चा
> अंबिकापुर से मुंबई व्हाया अनूपपुर, शहडोल, उमरिया ट्रेन की मांग पर अधिकारियों ने कहा कि अंबिकापुर में नई गाडिय़ों के परिचालन व विस्तार की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण मुश्किल आएगी।
> यात्री ट्रेनों की लेटलतीफी का विरोध करने पर रेल यात्री नवोद चपरा व अन्य के खिलाफ आरपीएफ द्वारा मामला दर्ज किए जाने पर सदस्यों ने विरोध जताया।
Created On :   4 Nov 2022 2:33 PM IST