जंगल के राजा, पेंच से बाहर निकलकर बना रहे नई टेरेटरी

The king of the jungle, making a new territory out of the screw
जंगल के राजा, पेंच से बाहर निकलकर बना रहे नई टेरेटरी
- चौरई के ग्रेटिया के बाद अब सिल्लेवानी रेंज में बनी मूवमेंट जंगल के राजा, पेंच से बाहर निकलकर बना रहे नई टेरेटरी

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जंगल के राजा बाघ पेंच नेशनल पार्क की सीमा लांघकर बाहर आ रहे है। पिछले कुछ महीनों में लगातार बाघ की मूवमेंट बढ़ी है। चौरई के ग्रेटिया में अक्सर बाघ की मूवमेंट आम हो गई है। इसके बाद अब सिल्लेवानी के पास लगातार बाघ और तेंदुए का मूवमेंट बना हुआ है। इस मामले में वन अधिकारियों का कहना है कि जनवरी-फरवरी माह में अक्सर वन्य प्राणी बाहर आ जाते है, जिसके कारण इनकी मूवमेंट बढ़ जाती है। वहीं दूसरी ओर वन अधिकारियों का तर्क चौरई क्षेत्र में लागू नहीं होता है। यहां पर हर समय बाघ की मूवमेंट बनी रहती है। यहां तो मुख्य सडक़ों के इर्द-गिर्द बाघ को देखा जाता है।
दक्षिण वनमंडल के सिल्लेवानी रेंज के पालातरा बीट के आसपास बाघ का मूवमेंट बने होने के बाद वन अमला अलर्ट है। इसी को लेकर बुधवार को एपीसीसीएफ केके भारद्वाज और एसडीओ बीआर सिरसाम मौके पर पहुंचे। यहां वन विभाग स्टॉफ से उन्होंने जानकारी ली। इसके बाद ग्रामीणों से भी चर्चा की। उल्लेखनीय है कि पालातरा बीट में बाघ का मूवमेंट बना हुआ है।

Created On :   9 Feb 2022 10:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story