किसानों का कर्जा चरणबद्ध माफ हो रहा - नकुलनाथ

The loan of farmers is being phased out - Nakul Nath
किसानों का कर्जा चरणबद्ध माफ हो रहा - नकुलनाथ
किसानों का कर्जा चरणबद्ध माफ हो रहा - नकुलनाथ

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। अपने प्रवास के तीसरे दिन सांसद नकुलनाथ ने सांवरी, चौरई, चांद और अमरवाड़ा में जन सभाओं को संबोधित किया। जिले के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से आमजन को अवगत कराते हुए कहा कि जनता को दिए हर वचन निभाए जा रहे हैं। उन्होंने अब तक पूरे किए गए वचनों का भी उल्लेख किया।  सभाओं में प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे, स्थानीय विधायक और कांग्रेस के प्रमुख नेता उपस्थित रहे।
 श्री नाथ ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने आमजन से जो भी वादे किए और जो भी वचन दिए हैं वे हर हाल में पूरे होंगे। प्रदेश के हर किसान का कर्जा माफ  होगा और यह प्रक्रिया चार चरणों में पूरी होगी। जिसके अंतर्गत प्रथम चरण में 50 हजार, द्वितीय चरण में 1 लाख, तृतीय चरण में डेढ़ लाख और अंतिम चरण में 2 लाख रुपए तक का कर्जा माफ  होगा और यह प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि किसान किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सांसद श्री नाथ ने कांग्रेस को चयनित बूथों पर सर्वाधिक मतों से विजयी बनाने के लिए आमजन का आभार जताया। सभाओं में उन्होंने यह भी बताया कि 20 नवंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज में 1523 बिस्तरों वाले सुपर स्पेशलिटी ब्लाक का शिलान्यास करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह मेडिकल कालेज संपूर्ण मध्यभारत में सर्वाधिक अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण होगा। जहां न केवल प्रदेश बल्कि महाराष्ट्र से आने वाले भी मरीज उपचार प्राप्त कर स्वस्थ हो सकेंगे। सांसद ने इस अवसर पर यूनिवर्सिटी, कृषि और उद्यानिकी महाविद्यालय का जिक्र करते हुए कहा कि यह छिंदवाड़ा जिले की भविष्य में पहचान बनेंगे। सांसद श्री ने कहा कि गुणवतापूर्ण शिक्षा के सारे संसाधन अब छिंदवाड़ा में उपलब्ध है। रोजगार की सर्वाधिक संभावनाएं छिंदवाड़ा में निर्मित है। साथ ही जिले में पेयजल एवं सिंचाई की जितनी सुविधाएं उपलब्ध हो सकती हैं उन पर सर्वाधिक प्रयास किया जा रहा है।
पट्टे बांटे, करोड़ों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया
सांसद नकुलनाथ ने सांवरी में 139 हितग्राहियों को पट्टे, 37 को बीपीएल कार्ड, 25 हितग्राहियों को भू-अधिकार ऋण पुस्तिका की पावती भेंट की। चौरई में मुख्यमंत्री अधोसंरचना मद से 3 करोड़ की लागत और विशेष निधि के 31 लाख के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। चांद में 11 करोड़ की जलप्रदाय योजना और 1 करोड़ के अन्य निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।  वहीं अमरवाड़ा में आंगनबाड़ी भवन निर्माण और सीसी रोड निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। 
 

Created On :   14 Nov 2019 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story