प्रशासन की व्यस्तता का लाभ उठा रहा रेत माफिया-अवैध तरीके से निकल रही थी रेत

The mafia is taking advantage of the busyness of the administration - sand was coming out illegally
प्रशासन की व्यस्तता का लाभ उठा रहा रेत माफिया-अवैध तरीके से निकल रही थी रेत
प्रशासन की व्यस्तता का लाभ उठा रहा रेत माफिया-अवैध तरीके से निकल रही थी रेत

डिजिटल डेस्क जबलपुर । टोटल लॉक डाउन में सब बंद है, लोग घरों से बाहर नहीं िनकल रहे हैं इसका फायदा अवैध उत्खनन वाले उठा रहे थे। ऐसी ही कई शिकायतें माइनिंग विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों के पास पहुँच रहीं थीं। माइनिंग के साथ ही पुलिस विभाग की टीम ने भी सूचना के आधार पर घेराबंदी की और कार्रवाई करते हुए अवैध उत्खनन में लगे वाहनों को जब्त किया। इसके साथ ही उत्खनन करने वालों के खिलाफ थाना कटंगी में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। माइनिंग इंस्पेक्टर देवेन्द्र पटले ने बताया कि रेत के अवैध खनन की लगातर शिकायत प्राप्त होने पर एसडीएम पाटन सिद्धार्थ जैन के निर्देश पर ग्राम ककरेहटा हिरन नदी मे छापामार कार्रवाई की गई। कार्रवाई में नायब तहसीलदार व पुलिस थाना कटंगी के साथ खनिज विभाग की टीम ने कार्रवाई की। टीम जब पहुँची तो रेत का अवैध उत्खनन चल रहा था। मौके से एक ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 20 एबी 2974 व एक हाईफाई डिवाईस एवं रेत के अवैध उत्खनन में सहयोग करने वालों की एक कार क्रमांक एमपी 04 सीआर 0389 को जब्त कर थाना कटंगी में खड़ा कराया गया। जिले में धारा 144 भी लगी है और रेत निकालने पर भी पाबंदी है इसके बाद भी लमती मझौली िनवासी दुष्यंत तोमर तथा अनिल सिंह ठाकुर निवासी पोनिया मझौली के द्वारा कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन करने पर धारा 188 के तहत इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

Created On :   30 March 2020 9:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story