बाघिन ‘माया’ का यहां भी जलवा, खासदार क्रीड़ा महोत्सव का शुभंकर

The mascot of the khaasdar sports festival will be Tigress Maya
बाघिन ‘माया’ का यहां भी जलवा, खासदार क्रीड़ा महोत्सव का शुभंकर
बाघिन ‘माया’ का यहां भी जलवा, खासदार क्रीड़ा महोत्सव का शुभंकर

डिजिटल डेस्क,नागपुर। केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी की संकल्पना से उपराजधानी में होने जा रहे खासदार क्रीड़ा महोत्सव का शुभंकर बाघिन माया होगा। एक सकारात्मक सोच के साथ आयोजित ‘खेलो नागपुर खेलो’ क्रीड़ा महोत्सव के शुभंकर का लोकार्पण नागपुर के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनुकले ने किया। इस अवसर पर उन्होंने खेल के इस आयोजन की तारीफ की और कहा कि देश भर में इस प्रकार की प्रतियोगिताएं होनी चाहिए। इससे क्रीड़ा क्षेत्र और खिलाड़ियों का विकास तेजी से होगा।

दूर-दूर से आते हैं लोग माया को देखने
चंद्रपुर के ताड़ोबा अभयारण्य में बाघिन माया बहुत प्रसिद्ध है। दूर-दूर से पर्यटक माया को देखने ताड़ोबा जाते हैं। पिछले दिनों आयोजित एक समारोह में पालकमंत्री ने माया को शुभंकर बनाए जाने की घोषणा की। इस अवसर पर महापौर नंदा जिचकार, सांसद डाॅ. विकास महात्मे, विधायक सुधाकरराव देशमुख, सुधाकर कोहले, डॉ. मिलिंद माने, विकास कुंभारे, गिरीश व्यास, पूर्व सांसद दत्ता मेघे आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।

स्पर्धा का है पहला वर्ष
श्री बावनकुले ने कहा कि इस स्पर्धा का यह पहला वर्ष है और अगले वर्ष इसे और बड़े स्तर पर आयोजित की जाएगी। वहीं पुरस्कार राशि में भी बढ़ोत्तरी होगी। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि देश भर में श्री गडकरी के प्रयासों का अनुकरण किए जाने की जरूरत है। कार्यक्रम के आरंभ में नागपुर महानगर पालिका में सत्ता पक्ष नेता संदीप जोशी ने क्रीड़ा महोत्सव संबंधी जानकारी दी। उपराजधानी में 6 से 26 मई के दौरान आयोजित होने वाले खासदार क्रीड़ा महोत्सव के तहत 20 खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी, जिसमें 25 हजार प्रतिस्पर्धियों के भाग लेने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि कुछ माह पूर्व सांस्कृतिक क्षेत्र की प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने के लिए खासदार साांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया था जिसे अच्छा रिस्पांस मिला था। राज्य के बुद्धिजीवियों से लेकर हर क्षेत्र के कलाकारों का इस समय सम्मान किया गया। अब खेल क्षेत्र की प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने के लिए खासदास क्रीड़ा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
 

Created On :   3 May 2018 1:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story