- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- वन सीमा के लगी खदानों को नहीं मिली...
वन सीमा के लगी खदानों को नहीं मिली अनुमति
डिजिटल डेस्क, शहडोल । कमिश्नर राजीव शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को कमिश्नर कार्यालय के सभागार में वन सीमा के 250 मीटर की परिधि में आने वाले खनिज खदानों की स्वीकृति हेतु बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में विशनपुरवा रेत खदान ग्राम सेमरा तहसील गोहपारू, रेत खदान ग्राम अमझोर तहसील गोहपारू, रेत खदान ग्राम अंकुरी रेत खदान ग्राम पडरिया, ग्राम सोनपुरा ग्राम खैरवना रेत खदानों में वन्य प्रणियों के कारीडोर प्रभावित होने की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि इस क्षेत्र में उत्खनन की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसी प्रकार ग्राम खैरवना ग्रेनाइट खदान एवं ग्राम भमरहा में खनिज पत्थर स्टॉक भण्डारण की भी अनुमति चाही गई थी, जिसे समिति ने सर्वसम्मति से अनुमति दिये जाने योग्य नहीं पाया। बैठक में मुख्य वन संरक्षक वन वृत्त शहडोल, कलेक्टर शहडोल वंदना वैद्य, वन मण्डलाधिकारी दक्षिण, क्षेत्र संचालक बाधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया एवं खनिज अधिकारी शहडोल शामिल हुए।
Created On :   19 Jan 2022 2:23 PM IST