प्रभारी मंत्री बोले- भाजपा को कांग्रेस ने नहीं हराया, हम ही हारे हैं...

The minister in charge said – Congress did not defeat BJP, we have lost...
प्रभारी मंत्री बोले- भाजपा को कांग्रेस ने नहीं हराया, हम ही हारे हैं...
पत्रकारवार्ता में शासन की योजनाओं का किया बखान प्रभारी मंत्री बोले- भाजपा को कांग्रेस ने नहीं हराया, हम ही हारे हैं...


छिंदवाड़ा। केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह और प्रदेश के कृषि विकास व जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने अपने प्रवास के अंतिम दिन शनिवार को प्रेस कांफें्रस की। प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने शासन की योजनाओं की जानकारी देते हुए जमकर बखान किया। जब इतनी योजनाओं और कार्यों के बाद भी पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की हार को लेकर सवाल किया गया तो उनका कहना था कि भाजपा को कांग्रेस ने नहीं हराया, हम ही हारे हैं। यह कहकर प्रभारी मंत्री ने भाजपा के भीतर चल रही बेजा गुटबाजी, चुनाव में बगावत और भीतरघात को स्वीकारा है। खासतौर पर नगरनिगम चुनाव के दौरान और बाद में हार के बाद लगातार भाजपा में भीतरघात को लेकर गुटों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। अब प्रभारी मंत्री के बयान से भी स्पष्ष्ट हो गया है कि आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही भाजपा के भीतर जिले में सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है। हालांकि प्रभारी मंत्री ने यह भी कहा कि तीन नगरपालिका और नगरपरिषदों में भाजपा को जीत मिली है। उनके मुताबिक जिला पंचायत में कांग्रेस ने जोड़तोड़ कर सरकार बना ली है। नगरनिगम की हार को जरूर उन्होंने स्वीकार किया है।
पेंच के कामों की मौके पर जाकर करेंगे जांच:
प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने प्रेस कांफ्रेंस में पेंच परियोजना के लिए 850 की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति की जानकारी दी। कहा कि अब पेंच से 85 हजार हेक्टेयर के बजाए 1 लाख 26 हजार हेक्टेयर से ज्यादा रकबे में सिंचाई हो सकेगी। जब मीडिया ने पेंच के पिछले कामों पर सवाल किया तो प्रभारी मंत्री ने कहा कि अब वे खुद मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे। कमियां पाए जाने पर तुरंत ही संबंधित पर कार्रवाई होगी।
केंद्रीय मंत्री बोले- मैं तो गेस्ट आर्टिस्ट हूं, बस इतना कहूंगा कि कांग्रेस की डूबती नैया है:
प्रेस कांफ्रेंस में बाद में पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं तो गेस्ट आर्टिस्ट हूं। मेन आर्टिस्ट मेरा छोटा भाई कमल पटेल है। उन्होंने कहा कि मैं बस इतना कहूंगा कि कांग्रेस की डूबती नैया है। सांसद की माफी मांगे जाने की पोस्ट पर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं किसी का नाम नहीं लेता, जो बाप की विरासत में है उसका क्या नाम लेना। उन्होंने कहा कि जैसे कश्मीर सेव, अखरोट के लिए जाना जाता है वैसे ही छिंदवाड़ा चिरोंजी और अंजीर के हब के रूप में जाना जाएगा।

 

Created On :   20 Aug 2022 10:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story