नाबालिग युवती ने की शादी की जिद, फेरे लेने से पहले पुलिस ने रूकवाया विवाह 

The minor girl stubbornly married, the police stopped the marriage before taking the rounds
 नाबालिग युवती ने की शादी की जिद, फेरे लेने से पहले पुलिस ने रूकवाया विवाह 
 नाबालिग युवती ने की शादी की जिद, फेरे लेने से पहले पुलिस ने रूकवाया विवाह 

युवती की मां ने की थी पुलिस से शिकायत विवाह में शामिल हो रहा था लड़के का परिवार 
 डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा।
बालिग युवती को विवाह करने की ऐसी धुन सवार हुई कि उसने अपने घरवालों की मर्जी के बगैर ही युवक को शादी के लिए तैयार कर लिया। सोमवार को नाबालिग युवती के साथ युवक फेरे लेने वाला था, लेकिन पुलिस ने ऐन मौके पर पहुंचकर विवाह रूनाकवा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार कुुंडीपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम बोरिया में एक नाबालिग युवती के साथ विवाह करने की तैयारी पूरी हो चुकी थी। विवाह होने की वाला था इसी बीच कुंडीपुरा पुलिस और महिला एवं बाल विकास की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने विवाह के लिए अड़ी नाबालिग युवती को समझाइस देकर इस विवाह को होने से रोक लिया है। युवती को विवाह के लिए लगभग एक साल इंतजार करने के लिए कहा गया है तब तक उसकी उम्र 18 वर्ष हो जाएगी। 
इस पूरे मामले में यह बात सामने आ रही है कि विवाह के लिए युवती ही दबाव डाल रही है। हालांकि विवाह की उम्र हो जाने के बाद युवक व युवती दोनों के परिजन उनका विवाह करने के लिए पहले से तैयार हैं। 
युवती की मां ने पुलिस से मांगी मदद 
नाबालिग युवती विवाह के लिए अड़ी है यह बात खुद उसकी मां ने पुलिस को बताई। विवाह के पहले ही विवाह रूकवाने के लिए युवती की मां ने कुंडीपुरा थाने पहुंचकर पुलिस से मंदद मागी। उसकी मां ने पुलिस को बताया कि युवती की जिद पर पहले भी इस तरह की स्थिति बनी थी। लेकिन दोनों परिवारों ने आपस में समझाकर मामला शांत कर दिया था। अब युवती फिर से विवाह करने जा रही है। पुलिस की सूचना पर महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर विवाह रुकवाया गया है। 
पहले से है युवक युवती की जान पहचान 
नाबालिग युवती और युवक की जान पहचान पहले से है। युवती इसके पूर्व भी विवाह करने के लिए परिजनों पर दबाव बना चुकी है। हालांकि पहले दोनों परिवारों में इस बात को लेकर चर्चा हुई और दोनों परिवार बच्चों के बालिग हो जाने के बाद विवाह करने के लिए तैयार हैं। लेकिन युवती पहले ही जिद करने लगी इसी जिद के कारण युवक के परिजन उसका विवाह करा रहे थे। 
इनका कहना है--
युवती नाबालिग है लेकिन वही विवाह की जिद कर रही है। दोनों पक्षों को समझाइस देकर विवाह रूकवा दिया गया है। इस विवाह की शिकायत युवती की मां ने ही की थी। 
राजेश सिंह चौहान, टीआई कुंडीपुरा

Created On :   11 Feb 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story