गला दबाकर उतारा था नाबालिग को  मौत के घाट

The minor was strangled to death
गला दबाकर उतारा था नाबालिग को  मौत के घाट
गला दबाकर उतारा था नाबालिग को  मौत के घाट


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। भोपाल गांधी मेडिकल कॉलेज की फॉरेंसिक टीम ने लावाघोघरी की नाबालिग के कंकाल का दोबारा पोस्टमार्टम कर रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी है। टीम ने रिपोर्ट में स्पष्ट किया है कि गला घोंटकर नाबालिग की हत्या की गई है, हालांकि रिपोर्ट में दुष्कर्म का उल्लेख नहीं किया गया है। इसके लिए लावाघोघरी पुलिस मृतका का बिसरा और आरोपियों के डीएनए सेम्पल जांच के लिए लैब भेजेगी।  
टीआई कौशल सूर्या ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने पीएम रिपोर्ट भेजी है। रिपोर्ट में गला घोंटने से नाबालिग की मौत होने की पुष्टि की गई है। नाबालिग से दुष्कर्म की पुष्टि नहीं की गई है। गौरतलब है कि जिले के लावाघोघरी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग का अपहरण कर उसकी हत्या का सनसनीखेज मामला 25 जनवरी को सामने आया था। नाबालिग का शव जंगल में क्षतविक्षत हालत में मिला था। हत्या पर कई तरह के सवाल खड़े होने पर पुलिस और प्रशासन ने 6 फरवरी को नाबालिग के शव को कब्र से निकालकर दोबारा पीएम के लिए भोपाल मेडिकल भेजा था।
भोपाल-सागर भेजा जाएगा डीएनए सेम्पल-
लावाघोघरी टीआई कौशल सूर्या ने बताया कि नाबालिग से दुराचार हुआ था या नहीं। इसकी पुष्टि के लिए मृतका बिसरा और आरोपियों के डीएनए सेम्पल पहले भोपाल लैब भेजे जा रहे है। इसके बाद एक सेम्पल सागर भी भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट से मामला स्पष्ट हो जाएगा। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Created On :   18 Feb 2020 11:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story