मां की अंत्येष्टि के लिए नहीं थे रुपये, तो बेटी ने शव तालाब में फेंक दिया  

The money was not for the funeral of the mother, so the daughter threw the dead body into the pond
मां की अंत्येष्टि के लिए नहीं थे रुपये, तो बेटी ने शव तालाब में फेंक दिया  
मां की अंत्येष्टि के लिए नहीं थे रुपये, तो बेटी ने शव तालाब में फेंक दिया  


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। अंत्येष्टि के लिए रुपये न होने के कारण अपनी वृद्ध मां का शव   बेटी ने   बोरी में बंद कर तालाब में  फेंक दिया।  लाचार बेटी और नातिन ने इस कृत्य को करना बताया है।  घटना अमरवाड़ा थाना क्षेत्र के पिपरिया भारती की है। शनिवार सुबह गांव के निस्तारी तालाब में बोरी में बंद मिले शव के बाद हड़कम्प मच गया था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। देर शाम को पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल भी अमरवाड़ा पहुंचे थे।
पुलिस ने बताया कि शनिवार को पिपरिया भारती के निस्तारी तालाब में बोरी में शव मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर शव को तालाब से बाहर निकाला गया। पूछताछ में सामने आया कि शव रानीकामथ निवासी 75 वर्षीय झीनीबाई पति स्वर्गीय अतरू उईके का है। मृतका की बेटी फूलवती और नातिन सरीता पिपरिया भारती में ही रहती है। उन्हीं के पास बुजुर्ग महिला रहती थी। पूछताछ में सामने आया कि वृद्धा की बीमारी से मौत होने के बाद अंत्येष्टि की व्यवस्था न होने पर उन्होंने शव को बोरी में बांधकर तालाब में फेंक दिया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
लगभग दस दिन पुराना है शव-
पुलिस पूछताछ में फूलवती और सरिता यह नहीं बता पा रही है कि झीनीबाई की मृत्यु कब हुई है। बोरे में बंद शव बुरी तरह से खराब हो चुका है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शव लगभग दस दिन पुराना होगा।
आज होगा पीएम रिपोर्ट-
पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में वृद्धा की मौत बीमारी से होना सामने आया है। मृतका का आज पीएम कराया जाएगा। चिकित्सकों की टीम द्वारा दी जाने वाली पीएम रिपोर्ट से खुलासा होगा कि वृद्धा की मौत किस वजह से हुई है।
क्या कहते हैं अधिकारी-
 तालाब में बोरी में बंद वृद्धा का शव मिला है। शव बुरी तरह से खराब हो चुका है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर तय होगा कि वृद्धा की मौत कैसे हुई। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है कि शव को तालाब में किन परिस्थितियों में फेंका गया।
- विवेक अग्रवाल, एसपी

Created On :   15 Feb 2020 10:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story