दो लाख के एवज में सूदखोरों ने पांच लाख वसूले - अवैध कारोबारियों के खिलाफ मामला दर्ज

The moneylenders recovered five lakhs in lieu of two lakhs - a case registered against illegal traders
 दो लाख के एवज में सूदखोरों ने पांच लाख वसूले - अवैध कारोबारियों के खिलाफ मामला दर्ज
 दो लाख के एवज में सूदखोरों ने पांच लाख वसूले - अवैध कारोबारियों के खिलाफ मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। कुंडीपुरा पुलिस ने ब्याज का अवैध कारोबार करने वाले दो लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। सूदखोरों के चुंगल में फंसे चौरई के ग्राम गोपालपुर निवासी सुदेश श्रीवास से दो सूदखोरों ने 2 लाख 20 हजार रुपए के एवज में 5 लाख रुपए वसूल लिए। प्रताडऩा से तंग आकर पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी। एसपी ने इस मामले की जांच के आदेश देकर कुंडीपुरा पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
एसआई मयंक उईके ने बताया कि गोपालपुर निवासी सुदेश श्रीवास ने शिकायत में बताया था कि बसंत कॉलोनी निवासी नवेश पटेल और त्रिलोकी नगर निवासी मिथुन रघुवंशी से उसने व्यापार के लिए 2 लाख 20 हजार रुपए उधार लिए थे। यह रुपए उसने मई माह में ही चुका दिया है। इसके बाद भी नवेश और मिथुन उससे जबरन ब्याज वसूल रहे है। ब्याज समेत अभी तक उसने 5 लाख रुपए लौटा चुका है। अब फोन पर वे जान से मारने की धमकी दे रहे है। जांच के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 506, 507, 34, मध्यप्रदेश ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1937 की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया है।
 

Created On :   17 Aug 2020 6:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story