- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पहले वसूलते रहे सारे टैक्स,अब 432...
पहले वसूलते रहे सारे टैक्स,अब 432 घरों को थमाया ढहाने का अल्टीमेटम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वर्षों से सारे टैक्स वसूलते रहने के बाद मनपा ने अब मौजा वाठोड़ा और मौजा तिरोड़ी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अपना घर ढहाने का नोटिस थमा दिया है। इस नोटिस से करीब 432 से अधिक घरों के दो हजार से अधिक लोगों पर बेघर होने की नौबत आ गयी है। वाठोडा के पास गिड्डोबा नगर के पास सड़क किनारे एक छोटी सी बस्ती के मेहनत मजदूरी करने वाले शेख इब्राहिम बीते पंद्रह दिनों से मनपा जोन से मिले नोटिस को लेकर परेशान हैं।
मनपा जोन कार्यालय ने उनके मकान को अतिक्रमण करार दे दिया है। शेख इब्राहिम को 24 घंटे के भीतर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई है, लेकिन वे अतिक्रमण में नहीं रहते इस बात को हर तरफ अनसुना किया जा रहा है। यह मामला केवल शेख इब्राहिम का ही नहीं, बल्कि इस मौजे में रहने वाले करीब 35 मकानधारकों का है, जिन्हें इस तरह का नोटिस मिला है। मकान हाथ से जाता देख सभी लोग सदमे में है। मकानधारकों ने बताया कि यहां करीब 80 प्लॉट्स हैं। इसमें से करीब 35 पर मकान बनाए गए हैं, जिसमें लगभग 300 लोगों की आबादी है। वर्ष 2004 में कई लोगों ने प्लॉट लिए। पेशे से अधिकांश मजदूर और छोटा-मोटा धंधा या मजदूरी कर गृहस्थी चलाने वाले ही यहां रहते हैं। इन लोगों ने जैसे-तैसे प्लाट की रकम जुगाड़ कर मकान तो बना लिए। शुरुआत में बिजली कनेक्शन लेने के लिए खंभा अपने पैसों से बुलवाया, लेकिन बाद में क्षेत्र के विधायक और नगरसेवक ने मिलकर यहां सड़क निर्माण के िलए गिट्टियां डालने और स्ट्रीट लाइट एवं अन्य खंभे लगाने की खबर दी। बावजूद इन यहां मकानों को अतिक्रमण में बताकर हटाने का नोटिस थमा दिया गया है। नहीं हटने पर पुलिस की मदद से जबरन मकान ढहाने की भी चेतावनी दी है।
प्रतिनिधमंडल मिला महापौर से दी आंदोलन की चेतावनी
नागपुर जिला कांग्रेस के महासचिव अभिजित वंजारी ने क्षेत्र के गरीब मकान धारकों के साथ मिलकर महापौर नंदा जिचकार से मुलाकात कर संबंधित नागरिकों को दिए गए नोटिसों को गैरकानूनी बताते हुए इसे तुरंत रद्द करने की मांग की है। नोटिस रद्द नहीं किए जाने पर पार्टी की ओर से तीव्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है। वंजारी ने उन्हें बताया कि क्षेत्र में बनाए जा रहे विशाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का प्रभाव यहां की गरीब जनता पर न पड़े, इसका ख्याल रखना प्रशासन की जिम्मेदारी है।
वंजारी के अनुसार कई दिनों से नागपुर महानगर पालिका की ओर से मौजा वाठोडा व मौजा तरोड़ी के भागों के अनेक खसरा धारकों को अतिक्रमण बताते हुए उनके मकान खुद तोड़ने के नोटिस जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यहां की जमीन पर स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा विशाल सेंटर बनाया जाने वाला है। तरोड़ी मनपा सीमा से बाहर है। पहले मौजा तिरोड़ी और वाठोडा का कुछ क्षेत्र नासुप्र ने सीवरेज डिस्पोजल स्कीम के तहत आरक्षित किया गया था, लेकिन 40 साल गुजरने के बाद भी नासुप्र यह योजना साकार नहीं कर पाई। भू-संपादन कानून के अनुसार 10 साल की कालावधि में सरकार ने अनुदान योजना चलाई, फिर भी जमीन मूल मालिक को नहीं लौटाई गई। 1961 से यह पूरी नासुप्र ने मनपा के नाम सात बारह में नहीं चढ़ाई।
Created On :   1 Nov 2017 5:38 PM IST