- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- पुरानी रंजिश के चलते युवक की पत्थर...
पुरानी रंजिश के चलते युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/उमरानाला। नागपुर रोड स्थित सिमरिया गांव के समीप बीती रात एक युवक की नृशंस हत्या कर दी गई। हत्यारों ने चलती गाड़ी में युवक पर चाकू से हमला किया, जब चाकू टूट गया तो उसके सिर पर पत्थर पटककर जान ले ली। घटना बुधवार रात लगभग 11 बजे की बताई जा रही है। उमरानाला चौकी के ग्राम जाम में रहने वाले 32 वर्षीय संदीप पिता कुशनाजी बोडख़े मोटर साइकिल से अपने घर जा रहा था। सिमरिया मंदिर के पास से गिट्टी क्रेशर के लिए एक कच्चा रास्ता गया हुआ है। जैसे ही संदीप ने अपनी बाइक इस कच्चे रास्ते पर डाली पीछे से आए हत्यारों ने उसके गले पर चाकू से वार कर दिया। संदीप जान बचाने गाड़ी छोड़कर नागपुर मुख्य मार्ग की ओर भागने लगा तो हत्यारों ने उसे पकड़ा और सिर पर पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला कायम किया है।
मोबाइल साथ ले गए हत्यारे-
टीआई कौशल सूर्या ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मृतक के मोबाइल पर किसी का फोन आया था। जिसने संदीप को उसके दोस्त का नागपुर रोड पर एक्सीडेंट होने की खबर दी थी। इसके बाद संदीप घर से एक्सीडेंट स्थल पर जाने निकला था। जिसका गुरुवार सुबह शव मिला। हत्यारे घटना के बाद मृतक का मोबाइल भी साथ ले गए।
संदीप ने जान बचाने किया था संघर्ष-
पुलिस के अनुसार घटनास्थल देखकर प्रतीत होता है कि हत्यारों ने पहला वार संदीप के गले में किया था। जान बचाने संदीप नागपुर रोड की ओर भागा। पीछा कर आरोपियों ने उसे सड़क से कुछ दूरी पर गिरा दिया। यहां हत्यारों ने उस पर चाकू से कई वार किए। अपने बचाव में संदीप ने चाकू के वार भी रोके, जिससे उसके बाएं हाथ की हथेली और दाएं हाथ की दो अंगुली में गहरे घाव हैं।
घटना स्थल पर मिला टूटा चाकू-
उमरानाला चौकी प्रभारी भूपेन्द्र दीवान ने बताया कि संदीप पर जिस चाकू से हमला किया गया था। वह चाकू घटना स्थल पर टूटा पड़ा मिला। संभावना जताई जा रही है कि मृतक पर हमले के दौरान प्लास्टिक की मु_ी वाला चाकू टूट गया था जिसके बाद आरोपियों ने संदीप के सिर पर पत्थर पटक दिया।
छुट्टी पर था मृतक-
चौकी प्रभारी भूपेन्द्र दीवान ने बताया कि मृतक संदीप बोडख़े सतीजा पेट्रोल पंप पर काम करता था। बुधवार को वह पत्नी को लेकर उमरिया दलेल स्थित ससुराल लेकर गया था। शाम को वह घर लौटा था। पुलिस हत्या की वजह पुरानी रंजिश मान रही है। हालांकि अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।

Created On :   22 Dec 2017 1:25 PM IST