- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- इंटरनेट से ग्राहक तलाश कर बेच रहा...
इंटरनेट से ग्राहक तलाश कर बेच रहा मशरूम - नगद फसल

डिजिटल डेस्क छिन्दवाड़ा/परासिया। इंटरनेट ने अब बड़े शहरों ही नहीं छोटे कसबों और गांवों मेंं भी नए बाजार का रास्ता खोल दिया है। जिससे बड़े शहरों की नामी चीजें इंटरनेट पर आर्डर कर बुलाई जैसे बुलाई जाती हैं, वैसें ही छोटे गांव की कृषि और उपज भी महानगरों के बड़े बाजार, उद्योगों और हॉटलों तक सप्लाई पहुंच रही है। तामिया क्षेत्र से वन उपज हर्रा, बेहड़ा, अचार की पहले ही महानगरों में डिमांड बनी हुई है। अब नगद खेती के रूप में मशरूम की डिमांड भी बढऩे लगी है। न्यूटन चिखली के कृषक अरूण कुशवाह ने अपने घर के बाड़ा में शेड में मशरूम तैयार किया तो पहले उसे उसे बेचने क्षेत्रीय बाजारों और हॉटलों-ढाबों के चक्कर काटना पड़ा, किन्तु अब इंटरनेट के माध्यम से उसे ताजी मशरूम और सुखाकर बेचने में अच्छे दाम पर आर्डर मिलने लगे हैं।
सेवानिवृत्त कोयला खदान कामगार श्यामलाल कुशवाह का छोटा पुत्र 44 वर्षीय अरूण कुशवाह को हमेशा ही कुछ नया करने में रूचि रही है। यहीं वजह के उसने कई तरह से उन्नत किश्म के कृषि यंत्रों का निर्माण किया, वहीं हमेशा उन्नत तकनीक को अपनाने का प्रयास किया। उन्होंने खेती के साथ पशु पालन और मुर्गी पालन को अपनाया हुआ है। इसीक्रम में उन्होंने मशरूम की खेती शुरू की, जिसकी शुरूआत में मशरूम बेचने में काफी दिक्कतें आई, किन्तु उसके बाद उन्हें इंटर नेट के माध्यम से ग्राहक मिलना शुरू हो गए। वे अपनी मशरूम को अब पचमढ़ी, नागपुर, इंदौर, भोपाल और ग्वालियर भेज रहे हैं। कम लागत में अधिक और नगद खेती अपनाकर वे काफी खुश हैं।
ऐसे बढ़ाया कदम
उन्होंने मशरूम खेती अपनाने सतपुड़ा मशरूम उत्पादक सहकारिता मर्यादित समिति कैसला बैतूल में तीन दिनों का प्रशिक्षण हासिल किया। यहां से मिले बीज, खाद और तकनीक से उन्होंने अपने घर के बाड़ा में पालिथीन शेड के अंदर धान का भूसा से लगभग 2 सौ पैकेट तैयार किया। दिन में तीन बार उनमें पानी सिंचाई कर तापमान अनुकूल बनाए रखा। जिससे पैकेट में स्वस्थ और बड़े आकार वाले मशरूम निकले। दिसम्बर माह से अरूण ने मशरूम खेती प्रारंभ किया। उन्हें पहली उपज 25 दिनों बाद मिली। उसके बाद 8 से 10 दिनों के अंतराल में मशरूम की तुड़ाई होती रही। एक पैकेट से लगभग डेढ़ किग्रा से अधिक मशरूम उत्पादन हुआ। जिसका बाजार में थाक मूल्य 120 रुपए और चिल्हर मूल्य 100 रुपए है।
.jpeg)
Created On :   16 April 2018 1:34 PM IST