- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- किचन में छिपा था कुख्यात आरोपी...
किचन में छिपा था कुख्यात आरोपी रिक्की-पुलिस ने सुबह दी दबिश, नगर मेें निकाला जुलूस

डिजिटल डेस्क छिन्दवाड़ा/परासिया। पुलिस की धरपकड़ से बचने कोयलांचल का कुख्यात आरोपी रिक्की खंडूजा अपने घर में किचन के ओव्हर हेड कबर्ड- कैबिनेट में जाकर छिप गया था। हालांकि पुलिस ने पूरी तैयारी से आरोपी को पकडऩे बुधवार को सुबह 4 बजे उसके घर की घेराबंदी कर अंदर प्रवेश किया। उसे हर संभावित जगह पर तलाश किया, आखिर आरोपी किचन के कैबिनेट में रसोई सामग्री के पीछे छिपकर बैठा मिल गया। जिसे वहां से बाहर निकालने के लिए पुलिस को उसकी मदद करनी पड़ी। पुलिस ने धरपकड़ कार्रवाई की पूरी वीडियो ग्राफी भी करवाई। आरोपी का पुलिस ने पुलिस थाना से बस स्टैंड तक पैदल जुलूस निकाला।
लगभग तीन साल पहले छिंदवाड़ा कोर्ट में पेशी पर आए आरोपी की हत्या के मामले में सहयोगी और षडयन्त्र के आरोपी रिक्की खंडूजा पर कोयलांचल में कई प्रकरण दर्ज है। जमीन खरीदी-बिक्री को लेकर भी रिक्की के खिलाफ कई शिकायतें हुई हैं। लगभग दो माह पहले एक युवक को धमकाने का आडियो जारी होने की हुई शिकायत पर भी प्रकरण दर्ज हुआ था। उस दौरान रिक्की खंडूजा के घर में दबिश दी गई। किन्तु पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। परासिया डीएसपी डॉ अरविंद कहते हैं कि आरोपी के खिलाफ पुराने दर्ज प्रकरणों की लिस्ट तैयार की जा रही है। जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
Created On :   27 Nov 2019 6:00 PM IST