चारों स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों की संख्या 50 प्रश. के पार

The number of passengers in all the four special trains is 50. Across
चारों स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों की संख्या 50 प्रश. के पार
चारों स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों की संख्या 50 प्रश. के पार

डिजिटल डेस्क जबलपुर । ओवरनाइट एक्सप्रेस सहित पिछले सप्ताह चलीं चार स्पेशल गाडिय़ों - जबलपुर-रीवा, जबलपुर-सिंगरौली और हबीबगंज इंटरसिटी को लेकर यात्रियों का रुझान बढऩे लगा है, जिसकी वजह से सभी स्पेशल गाडिय़ों में बुकिंग का आँकड़ा 50 प्रतिशत के पार पहुँच गया है। जिसे देखकर रेल प्रशासन ने राहत की साँस ली है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार यात्रियों ने सबसे अधिक दिलचस्पी जबलपुर से इंदौर तक चलने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस के प्रति दिखाई है, जिसमें 50 प्रतिशत से अधिक की ऑक्युपेंसी शुरूआती दिन ही थी और अब हर दिन यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। बताया जा रहा है िक ओवरनाइट एक्सप्रेस को चलाने को लेकर लंबे समय से माँग की जा रही थी, जिसके चलने के बाद से बुकिंग का ग्राफ ऊपर जाने से रेल प्रशासन अब आने वाले दिनों की तैयारियों को लेकर सजग हो गया है। रेलवे के सूत्रों का कहना है कि वर्तमान हालात को देखते हुए रेल प्रशासन आने वाले दिनों में वेटिंग की संभावना व्यक्त कर रहा है। वहीं शुरूआती दौर में यात्रियों की कमी भोगने वाली रीवा स्पेशल और सिंगरौली स्पेशल में यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो  रहा है। जिसकी चहल-पहल मदन महल रेलवे स्टेशन पर दोपहर से दिखाई दे रही है। जबलपुर-रीवा स्पेशल रेलवे के लिए हमेशा से ही फायदे का सौदा रही है। इस बार भी रीवा की ओर जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ती देखकर रेलवे को आने वाले दिनों में यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाने पर जोर देना होगा।
इनका कहना है
ओवरनाइट सहित सभी गाडिय़ों को यात्रियों का अच्छा समर्थन मिल रहा है। आने वाले दिनों में वेटिंग के हालात बनते नजर आ रहे हैं। इसलिए यात्री सुविधाओं पर अब पूरा ध्यान दिया जा रहा है। 
विश्व रंजन, सीनियर डीसीएम  
 

Created On :   10 Sep 2020 9:06 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story