- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- RTE में शर्तों का रोड़ा, 5357...
RTE में शर्तों का रोड़ा, 5357 स्टूडेंट का हुआ चयन,नहीं ले पा रहे एडमिशन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पारदर्शिता लाने के लिए स्कूलों में लागू की गई आरटीई प्रवेश प्रकिया ने इन दिनों स्कूलों व अभिभावकों दोनों का सिरदर्द बढ़ा रखा है। नागपुर में आरटीई प्रवेश प्रक्रिया जारी है। शिक्षा विभाग ने पहले लकी ड्रॉ के तहत 5357 स्टूडेंट्स का चयन किया है।
शर्तों ने एडमिशन में आ रही मुश्किल
उल्लेखनीय है कि 14 मार्च से पालकों को स्कूल में जाकर अपने बच्चों के प्रवेश निश्चित कराने को कहा गया था, लेकिन इस बार प्रवेश प्रक्रिया की विविध शर्तों ने एडमिशन की राह मुश्किल कर रखी है। किराए पर रहने वाले पालकों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि नए नियमों के तहत उन्हें रेंट एग्रीमेंट स्कूल में जमा कराना है। अनेक पालकों के पास रेंट एग्रीमेंट न होने से उनके बच्चों के प्रवेश लटक गए है। कई पालकों की समस्या यह है कि उनके मकान मालिकों ने उन्हें रेंट एग्रीमेंट देने से साफ मना कर रखा है, क्योंकि रेट एग्रीमेंट बनाने से उन्हें ज्यादा कर भरना पड़ेगा। रेंट एग्रीमेंट न होने से 5357 स्टूडेंट्स का चयन होने के बाद भी महज 2 हजार 82 स्टूडेंट्स का ही प्रवेश निश्चित हाे सका है। इस वर्ष करीब चार राउंड में आरटीई प्रवेश होने वाले हैं। पहले राउंड में 14 से 24 मार्च तक स्कूल में प्रवेश निश्चित कराने थे। मगर तय अवधि में प्रवेश न होने से शिक्षा विभाग को समय बढ़ाना पड़ा।
आरटीई के लिए निधि जारी
आरटीई प्रवेश के बदले में मिलने वाली प्रतिपूर्ति का वितरण न होने से स्कूल संगठन नाराज चल रह थे। उन्होंने आरटीई प्रवेश प्रक्रिया का ही बहिष्कार करने की चेतावनी दी थी। ऐसे में अब राज्य सरकार ने आरटीई प्रवेश के प्रतिपूर्ति 138.28 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। इसमें से करीब 29 करोड़ रुपए नागपुर की 622 स्कूलों में वितरित किया जाएगा। सरकार ने हाल ही में जारी अपने नए जीआर में यह घोषणा की है।
Created On :   30 March 2018 11:33 AM IST