- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- किराएदार को निकालनेे मालिक ने खुद...
किराएदार को निकालनेे मालिक ने खुद का ही मकान तुड़वा दिया
डिजिटल डेस्क, नागपुर. मकान व दुकान खाली कराने के लिए गुंडों का सहारा लिया गया। एमआईडीसी में किराएदार को हटाने के लिए मकान को तोड़ दिया गया। अचंभे की बात यह है कि, 9 फरवरी को यह घटना दिनदहाड़े हुई, लेकिन एमआईडीसी पुलिस जानकारी देने से बचती रही। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह सब कुछ पुलिस की मौजूदगी में हो रहा था, जबकि थाने के एक अधिकारी ने साफ कहा कि, ऐसी कोई घटना ही नहीं हुई, जब उक्त घटना का वीडियो वायरल हुआ तो सहायक पुलिस उप-निरीक्षक गायकवाड़ ने गंगाधर वर्मा की शिकायत पर इस मामले में धारा 452, 147, 148, 149, 427, 323 के तहत मामला दर्ज किया।
पुलिस के अनुसार प्लॉट नं.-59, रडके ले-आउट, बालाजी नगर, एमआईडीसी निवासी गंगाधर केशवराव वर्मा (34) ने एमआईडीसी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। गंगाधर, आरोपी रवींद्र हिरणवार के मकान में किराए से रहते हैं। गत 9 फरवरी को दोपहर 2 से 2.30 बजे के बीच रवींद्र अपने 4 - 5 साथियों के साथ गंगाधर के घर पहुंचा। गंगाधर करीब 4 साल से आरोपी रवींद्र के घर में किराए से रह रहा है। वह किराया नहीं दे रहा था। मकान खाली करने के लिए कहा, तो मकान भी खाली नहीं कर रहा था। इसके चलते आरोपी रवींद्र हिरणवार और उसके साथियों ने गंगाधर के घर में घुसकर गाली-गलौज कर मारपीट की और घर का सारा सामान बाहर निकालकर फेंक दिया। उसके बाद आरोपियों ने मकान को सब्बल व टिकास से तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने पर एमआईडीसी पुलिस पहुंची, लेकिन पुलिसकर्मी घटनास्थल पर वीडियो बनाते नजर आए।
Created On :   11 Feb 2022 7:37 PM IST