- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- आरएसएस के स्वयंसेवकों का पथ संचलन...
आरएसएस के स्वयंसेवकों का पथ संचलन ,सरकार्यवाह जोशी और सहसरकार्यवाही होसबले करेंगे अवलोकन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघ शिक्षा वर्ग का तृतीय वर्ष प्रशिक्षण शिविर रेशमबाग परिसर में चल रहा है। शिविर में देश भर से स्वयंसेवक प्रशिक्षण ले रहे हैं। इन प्रशिक्षणार्थियों का पथ संचलन 3 जून सोमवार को शाम 6.30 बजे होगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी व सहसरकार्यवाह दत्तात्रय होसबले पथ संचलन का अवलोकन बास्केटबाल ग्राउंड शिवनगर में करेंगे। प्रशिक्षण शिविर के कार्यवाह भारत भूषण हैं। महानगर संघ चालक राजेश लोया ने उपस्थित रहने का आव्हान किया है।
पथसंचलन का मार्ग इस प्रकार है
डॉ हेडगेवार स्मारक समिति द्वार क्रमांक 01 रेशमबाग परिसर से बाहर,गजानन चौक,संगम टॉकीज दाहिनी ओर तिरंगा चौक ,बायीं ओर संगम टॉकीज के पीछे से ,दाहिनी ओर,जगदंबा टायपिंग इन्स्टिटयूट के सामने से नंदनवन रोड, जगनाडे चौक , बायीं ओर भोला गणेश चौक , सुरेश भट्ट सभागृह के बगल से देवांजलि बिल्डिंग के सामने से द्वार क्रमांक 2 से डॉ हेडगेवार स्मारक समिति के मैदान पर।
828 स्वयंसेवक ले रहे प्रशिक्षण
तृतीय वर्ष प्रशिक्षण शिविर में 828 स्वयंसेवक प्रशिक्षण ले रहे हैं। तृतीय वर्ष प्रशिक्षण शिविर नागपुर में ही होता है। इसमें देश भर से स्वयंसेवक शामिल होते हैं। इन स्वयंसेवकों में आईटी एक्सपर्ट, शिक्षक, प्रोफेसर, पत्रकार, किसान, चिकित्सक, इंजीयरर्स से लेकर हर प्रोफेसन से जुड़े कार्यकर्ता रहते हैं। सभी राज्यों से संगठनात्मक स्तर पर चयनित कार्यकर्ताओं को यहां प्रशिक्षण का मौका दिया जाता है। तृतीय वर्ष प्रशिक्षण ले चुके स्वयंसेवक को बाद में प्रचारक या अन्य सेवाकार्य की जिम्मेदारी मिलती है।
Created On :   3 Jun 2019 2:23 PM IST