- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- हाइटैक मशीनों से लैस हुई जिला...
हाइटैक मशीनों से लैस हुई जिला अस्पताल की पैथालॉजी, निजी लैब की तर्ज पर होगी जाँच

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल स्थित पैथालॉजी लैब हाइटैक मशीनों से लैस हो चुकी है। जिसे सेंट्रल प्रोसेसिंग लैब नाम दिया गया है। अब निजी लैब की तर्ज पर लगभग हर मर्ज से जुड़ी ब्लड जांच सुविधाएं जिला अस्पताल में ही नि:शुल्क मिलने लगी है। पैथालॉजी लैब में इंस्टाल आधुनिक मशीनों से ब्लड और यूरिन की 60 प्रकार की अतिरिक्त जांच संभव हो गई है। अभी तक 40 प्रकार की जांच अस्पताल में होती थी। नई मशीनों से कम समय में बेहतर परिणाम मिल सकेंगे।
स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा वेट लीज रीएजेंट रेंटल के तहत जिला अस्पताल में पैथालॉजी में छह आधुनिक मशीनें दी गई है। भोपाल की एक कंपनी ने पैथालॉजी लैब में मशीनें इंस्टाल की है। इसी कंपनी द्वारा मशीनों का मेंटेनेंस किया जाएगा। टैक्नीशियन जयश्री सोनी, अनिल रघुवंशी और राजेन्द्र पटेल मशीनें ऑपरेट कर ब्लड और यूरिन की जांच कर रहे है।
हार्ट, किडनी और लीवर की बेहतर जांच सुविधा-
हाइटैक मशीन से अब हार्ट, किडनी, लीवर, थाइराइड, सीबीसी, डी-डिमर ईआरपी, सिकलसेल समेत यूनिट व ब्लड से जुड़ी लगभग सभी महत्वपूर्ण जांच आसानी से हो रही है। हालांकि पूर्व से भी जिला अस्पताल में यह सभी जांच होती रही है। इन मशीनों से कम समय में बेहतर परिणाम मिलेंगे।
हर मरीज के लिए अलग बार कोड-
ब्लड या यूरिन सैंपल लेकर आने वाले हर मरीज के लिए एक बार कोड जनरेट किया जा रहा है। इस बार कोड के माध्यम से मशीनों में जांच लगाई जा रही है और रिपोर्ट दी जा रही है। इस आधुनिक प्रणाली से जांच में किसी प्रकार की गड़बड़ी होने की संभावना नहीं है।
लैब में यह मशीनें इंस्टाल-
- बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर
- हेमाटोलॉजी एनालाइजर
- यूरिन एनालाइजर
- एचपीएलसी मशीन
- इम्युनोएसी एनालाइजर
- कोगुलोमीटर
क्या कहते हैं अधिकारी-
पैथालॉजी लैब में आधुनिक मशीनों के आने से सभी जांच अस्पताल में संभव हो गई है। अब मरीजों को निजी लैब मेें परेशान नहीं होना पड़ेगा। सभी जांच नि:शुल्क है।
- डॉ.सुशील दुबे, आरएमओ, जिला अस्पताल
Created On :   3 Feb 2021 10:24 PM IST