- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सूदखोरों से परेशान जहर खाने वाला...
सूदखोरों से परेशान जहर खाने वाला बिल्डर इलाज के लिए मुंबई रवाना
डिजिटल डेस्क जबलपुर । ग्वारीघाट थाना क्षेत्र में रहने वाले बिल्डर मोहित राय द्वारा सूदखोरों द्वारा तंग किए जाने के कारण नींद की गोलियाँ खाकर खुदकुशी का प्रयास किए जाने के कारण निजी अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद जब पुलिस अस्पताल में उसके बयान लेने पहुँची, तो पता चला कि मोहित राय के परिजन उसको इलाज के लिए मुम्बई ले गए हैं। अस्पताल की ओर से यही बताया गया है कि बुधवार को मोहित राय को रिलीव कर दिया गया है। उन्हें यह जानकारी नहीं है कि मोहित को कहाँ ले जाया गया है। इधर इस मामले में ग्वारीघाट पुलिस का कहना है कि उन्हें मोहित के अस्पताल से रिलीव होने की जानकारी शाम को पता चली, जब मोहित के बयान लेने एक दल गया था। यह मामला तफ्तीश के साथ बेरिफिकेशन का भी है। प्रारंभिक तौर पर अभी इस मामले में जो नाम बताए जा रहे हैं, उनका वेरिफिकेशन अभी नहीं हो पाया है। इसके अलावा लोन के कागजात भी माँगे गए हैं। सूदखोरों द्वारा परेशान किए जाने के साक्ष्य भी देखे जाने के बाद ही मामले की तह तक पहुँचा जा सकेगा। सूदखोरों की प्रताडऩा के चलते बिल्डर मोहित राय ने नींद की गोलियाँ खाकर खुदकुशी का प्रयास किया था। इस मामले में मोहित के भाई ने पुलिस को उन लोगों की सूची सौंपी थी, जिनसे कर्ज लिया गया था। उनमें से कितनों ने प्रताडि़त किया था, उनकी जाँच का काम अभी जारी है।
खेत मालिक की लापरवाही से हुई थी श्रमिक की मौत
माढ़ोताल थानांतर्गत नगना गाँव में करंट लगने से हुई श्रमिक की मौत के मामले में खेत मालिक की लापरवाही सामने आई है। इसके लिए खेत मालिक के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार नगना गाँव में 10 िसतम्बर को मदन पटेल के खेत में बुद्धू कोल 42 वर्षीय की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई थी। मृतक बुद्धू कोल की पत्नी एवं साक्षियों ने बताया िक खेत में लगे बिजली कनेक्शन लापरवाही पूर्वक लगाए गए थे और सुरक्षा के कोई प्रबंध नहीं थे। पुलिस ने आरोपी मदन पटेल की तलाश शुरू कर दी है।
Created On :   26 Dec 2019 1:15 PM IST