- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- एनएसयूआई नेताओं को बलपूर्वक उठाकर...
एनएसयूआई नेताओं को बलपूर्वक उठाकर ले गई पुलिस तो छात्राओं ने थाने का घेराव किया
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। छात्रवृत्ति और परीक्षा प्रणाली सहित अन्य मांगों को लेकर बुधवार को शहर के फव्वारा चौक में प्रदर्शन व चक्काजाम कर रहे एनएसयूआई जिला अध्यक्ष समेत चार नेताओं को पुलिस बलपूर्वक उठाकर थाने ले गई। पदाधिकारियों को उठाकर ले जाने से आक्रोशित कॉलेज की छात्राओं ने थाने का ही घेराव कर दिया। छात्राएं थाना परिसर में ही धरने पर बैठ गईं। माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने लिखा पढ़ी के बाद एनएसयूआई पदाधिकारियों को 8-10 किमी दूर लिंगा के पास ले जाकर छोड़ा।
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने 8 दिन पहले भी फव्वारा चौक पर धरना दिया था। उस समय एडीएम को ज्ञापन दिया था। एडीएम ने मांगों के निराकरण का आश्वासन दिया था। आठ दिन बाद भी आश्वासन के अनुसार मांगें नहीं माने जाने पर बुधवार को कार्यकर्ता व छात्र-छात्राओं ने चक्काजाम कर दिया। दोपहर करीब डेढ़ बजे से फव्वारा चौक की सडक़ पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को पहले पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने समझाने की कोशिश की। नहीं मानने पर पदाधिकारियों को पुलिस उठाकर थाने ले गई। एनएसयूआई की मांग है कि जिले के कॉलेजों में 2 वर्षों से एसटी, एससी व ओबीसी के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नहीं मिल पा रही है, न ही गृह आवास का पैसा मिल पा रहा है। छात्रवृत्ति खाते में नहीं आने से छात्र-छात्राएं प्रवेश फीस जमा करने में असमर्थ हैं इसलिए छात्रवृत्ति नहीं मिलने तक विद्यार्थियों से किसी प्रकार की फीस न ली जाए सहित अन्य मांगें शामिल हैं।
Created On :   5 Jan 2022 10:30 PM IST